
श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के बडगाम (Budgam) जिले में रविवार को स्पेशल पुलिस अधिकारी (SPO) और उनके भाई (His Brother) के अंतिम संस्कार (Cremation) में बड़ी संख्या में लोग (Many people) शामिल हुए (Gathered) । परिवार के सदस्यों की नम आंखों और दर्द भरे आंसू के साथ एसपीओ, इशफाक अहमद और उनके भाई उमर जान को बडगाम जिले के चटाबुग गांव में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।
शहीद हुए दोनों भाइयों के शव उनके पैतृक गांव पहुंचने के बाद मातम छा गया। शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए बड़ी संख्या में पुरुषों, महिलाओं, बच्चों और बुर्जुगों ने शोक संतप्त परिवार का दौरा किया।
बता दें कि एसपीओ इशफाक अहमद और उनके भाई उमर जान को शनिवार शाम उनके पैतृक गांव चटाबुग में आतंकवादियों ने गोली मार दी थी, जहां इश्फाक की उसी दिन मौत हो गई, वहीं उमर जान ने रविवार सुबह अस्पताल में दम तोड़ दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved