
मुंबई: मराठा आरक्षण (Maratha Agitation) की मांग को लेकर मराठा कार्यकर्ता मनोज जरांगे पाटिल (Manoj Jarange Patil) ने शुक्रवार को मुंबई (Mumbai) के आजाद मैदान (Azad Maidan) में आमरण अनशन (Hunger Strike) शुरू कर किया. आज उनके अनशन का चौथा दिन है. बीती रात 12 बजे डॉक्टरों की टीम ने मनोज जरांगे के स्वास्थ्य की जांच की. उनका ब्लड सैंपल लिया गया. उनके शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच की गई. मेडिकल टीम ने बताया कि जरांगे अब पानी भी छोड़ने वाले हैं जो कि उनके स्वास्थ्य के लिए गंभीर है. डॉक्टरों ने उन्हें ORS और पानी पीने की सलाह दी है, लेकिन जरांगे पाटिल ने इससे साफ इनकार कर दिया. उनकी तबियत अब खराब होती जा रही है. आज चौथा दिन है जब उन्होंने अनाज का एक दाना तक नही खाया है.
वहीं कल देर शाम मराठा आरक्षण समिति के सदस्य रह चुके मधुकर अर्धड की जरांगे पाटिल से मुलाकात हुई. पूर्व ब्यूरोक्रेट्स मधुकर अर्धड ने जरांगे पाटील से करीब 45 मिनट बातचीत की. उन्होंने मराठवाड़ा के पांच जिलों में मराठा कुणबी के ऐतिहासिक दर्ज रिकॉर्ड के सबूत पेश किए. उन्होंने हैदराबाद गजेट्स और मोडी लिपी के दस्तावेज जरांगे के सामने रखे. अर्धड ने दावा किया कि 35 से 40% रिकॉर्ड्स जो दर्ज किए गए हैं उनमें मराठा कुणबी दर्ज हैं, यह आरक्षण की लड़ाई में बड़ा आधार बन सकते हैं.
वहीं दूसरी तरफ BMC ने आजाद मैदान में जमा कीचड़ और बरसात के पानी को हटाने के लिए आंदोलन स्थल पर पत्थर की गिट्टी डालकर उसे पाटने का काम किया. जरांगे पाटिल के आंदोलन स्थल पर बारिश से कीचड़ फैल गया था. बीएमसी ने 7 ट्रक खड़ी मंगवाकर वहां बिछवाई. स्वयंसेवकों ने इसे फैलाकर आंदोलनकारियों के लिए जगह को प्लेन किया. आंदोलन के चौथे दिन हलचल बढ़ गई है. जरांगे पाटील के पानी न पीने के फैसले से तनाव भी बढ़ गया है. आज इस पर राज्य सरकार अहम बैठक कर सकती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved