img-fluid

एयर इंडिया की फ्लाइट में मराठी भाषा पर बवाल.. महिला ने सह-यात्री को धमकाया

October 25, 2025

मुंबई। कोलकाता (Kolkata) से मुंबई (Mumbai) जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट ( Air India flight) में भाषा को लेकर विवाद का मामला सामने आया है। माही खान (Mahi Khan) नाम के एक यात्री ने दावा किया है कि उन्हें उनकी सह-यात्री ने मराठी न बोलने पर धमकाया और अभद्र व्यवहार किया। माही खान ने पूरी घटना का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला यात्री, जो अपनी पहचान बताने से इनकार करती है, वह खान से कहती है, “अगर तुम मुंबई जा रहे हो तो मराठी आनी चाहिए।” इस पर खान ने शांत स्वर में पूछा, “आप मुझसे कह रही हैं कि मुझे मराठी बोलनी चाहिए?” महिला ने जवाब दिया, “हां, अगर तुम मुंबई जा रहे हो तो तुम्हें मराठी बोलनी चाहिए।”

क्रू को बुलाया गया, महिला ने दी धमकी
माही खान ने बताया कि उन्होंने महिला के दुर्व्यवहार की शिकायत एयर इंडिया क्रू से की। क्रू के सामने भी महिला ने उन्हें धमकाते हुए कहा, “मैं तुम्हें दिखाती हूं कि बदतमीजी क्या होती है।” माही खान ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “वो 16A सीट पर बैठी थीं और जोर-जोर से बोलने लगीं कि मुझे मराठी बोलनी होगी क्योंकि मैं मुंबई जा रहा हूं। जब मैंने शांतिपूर्वक कहा कि ‘ये क्या बदतमीजी है’, तो उन्होंने कहा ‘मुंबई उतर, मैं दिखाती हूं बदतमीजी क्या होती है।”

‘भाषा थोपना मानसिकता की समस्या’
घटना के बाद पोस्ट किए गए एक अन्य वीडियो में खान ने सीधे दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक व्यक्ति का मामला नहीं, बल्कि एक खतरनाक सोच का संकेत है। उन्होंने लिखा, “मैंने सब कुछ रिकॉर्ड किया है क्योंकि ये सिर्फ मेरे साथ नहीं हुआ, ये उस मानसिकता की बात है जो धीरे-धीरे सामान्य होती जा रही है। किसी पर भाषा थोपना या किसी से जबरदस्ती ‘सम्मान’ करवाना गलत है।” उन्होंने एयर इंडिया से अनुरोध किया है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में किसी भी यात्री को ऐसी स्थिति का सामना न करना पड़े।

खान ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, “मराठी बोलो वरना मुंबई छोड़ दो। ये बात एयर इंडिया फ्लाइट AI676 पर एक महिला ने कही, जब मैंने कहा कि मुझे मराठी समझ नहीं आती। हां, ये 2025 में हुआ, एक ऐसे देश में जो ‘एकता में विविधता’ पर गर्व करता है। ऐसे लोगों को प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। कोई यात्री भाषा के कारण असुरक्षित या अपमानित महसूस न करे।” वीडियो को 24 घंटों में एक लाख से अधिक लाइक्स और 10,000 से ज्यादा कमेंट्स मिल चुके हैं। यूजर्स ने इसे भाषाई कट्टरता का उदाहरण बताते हुए एयर इंडिया से कार्रवाई की मांग की है।

सोशल मीडिया पर बहस तेज
इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच तीखी बहस शुरू हो गई है। कई लोगों ने खान का समर्थन करते हुए कहा कि भारत में किसी को भी किसी भी भाषा में बात करने की आजादी है, वहीं कुछ ने कहा कि स्थानीय भाषा का सम्मान किया जाना चाहिए।

Share:

  • नजफ अली खान की याचिका पर कोर्ट ने दी मंजूरी, निजाम वंश की संपत्तियों पर होगी सुनवाई

    Sat Oct 25 , 2025
    नई दिल्‍ली । निजाम वंश(Nizam dynasty) की ऐतिहासिक संपत्तियों(Historic properties) को लेकर चल रहे हाई-प्रोफाइल केस(Profile Case) में एक अहम मोड़ आया है। हैदराबाद की एक दीवानी अदालत ने एक अंतरिम आवेदन को खारिज करते हुए नवाब नजफ अली ख़ान द्वारा दायर मुकदमे की सुनवाई आगे बढ़ाने की अनुमति दे दी है। यह मामला नवाब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved