
जजेस के साथ वकील, अफसर व बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल
इंदौर। आज सुबह हाईकोर्ट परिसर (High Court Complex) से मध्यस्थता (Mediation) एवं लोक अदालत (Lok Adalat) के प्रति जन जागरूकता के लिए उत्साह एवं जोश से भरे वातावरण में मैराथन (Marathon) एवं रैली का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में जजेस के साथ वकील, पुलिस एवं प्रशासनिक अफसर ओर अन्य संगठनों के लोग भी शामिल हुए।

मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर से आए जस्टिस संजीव सचदेवा के साथ प्रशासनिक जस्टिस विवेक रूसिया ने हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया। आज सुबह करीब 7.30 बजे यह मैराथन शुरू हुई जो लैंटर्न चौराहा, जंजीर वाला, इंडस्ट्री हाउस, गीता भवन, मधुमिलन, रीगल चौराहा होते हुए वापस हाइकोर्ट परिसर में सम्पन्न हुई। मैराथन में जस्टिस सुबोध अभ्यंकर, जस्टिस प्रेम नारायणसिंह, जस्टिस बिनोद कुमार द्विवेदी के साथ जिला न्यायालय के न्यायाधीशगण, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी, वकील, सामुदायिक मध्यस्थगण, पैरा लीगल वालेंटियर, फोर्स अकेडमी के स्टूडेंट्स के साथ लॉ कॉलेज के विद्यार्थी भी शामिल हुए। इनके अलावा मैराथन में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह, एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, अपर कलेक्टर राजेंद्र सिंह रघुवंशी और रोशन राय सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। अंत में पुरस्कार वितरण भी हुआ।
