
नई दिल्ली। पिछले 5 दिनों से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसान दिल्ली कूच करेंगे या फिर घर वापसी करेंगे, इस पर आज फैसला होगा। सरकार और किसान संगठनों के बीच आज शाम को चौथे दौर की बातचीत होगी और संभावना है कि बातचीत से समस्या का समाधान होगा। केन्द्र की ओर से बातचीत में केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, नित्यानंद राय और पीयूष गोयल शामिल होंगे। गौरतलब है कि पिछली 3 बैठकों में सरकार किसानों की अधिकांश मांगें मान चुकी है, जबकि किसानों की मुख्य मांग एमएसपी पर कानून बनाने की है, जिस पर पेंच फंसा हुआ है। सरकार और किसान दोनों को ही उम्मीद है कि बातचीत सकारात्मक रहेगी और आंदोलन खत्म होगा। किसान नेता राकेश टिकैत ने मुजफ्फरनगर में महापंचायत बुलाई है। वार्ता विफल होने के बाद किसान दिल्ली कूच का ऐलान करेंगे।
बैठक में कुछ समाधान निकले : किसान
सरकार के साथ बातचीत में शामिल किसान नेता सरवन सिंह भंडेर ने कहा कि हम पूरी तरह पॉजिटिवि माइंड से बैठक में शामिल होंगे। हम चाहते हैं कि सरकार भी पॉजिटिव हो और बैठक में समस्या का समाधान निकले। हम चाहते हैं कि सरकार एमएसपी गारंटी कानून बनाए। हमें पूरी उम्मीद है कि बातचीत पूरी तरह सकारात्मक होगी और हम जीत के नारे के साथ बैठक से बाहर निकलें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved