img-fluid

Share Market: बुरी तरह टूटा बाजार, सेंसेक्स 949 अंक लुढ़का, निफ्टी 16900 के स्तर पर बंद

December 06, 2021

नई दिल्ली। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार पर फिर कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट की दहशत देखने को मिली। इसके चलते बाजार शुरुआती तेजी को अंत तक बरकरार नहीं रख पाया और कारोबार खत्म होने पर भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स करीब 949.32 अंक गिरकर 57,000 से नीचे आ गया। यह  टूटकर 56,747.14 के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई के निफ्टी में भी करीब 284.45 अंक की गिरावट आई और यह 17000 के स्तर से नीचे पहुंचकर 16,912.25 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के सभी 30 शेयर गिरावट दर्ज
सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। सबसे ज्यादा गिरावट इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, टीसीएस और एचसीएल टेक के शेयरों में है। इन सभी शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। इसके अलावा निफ्टी पर सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। अइाईटी इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा की गिरकर कारोबार कर रहा है। वहीं ऑटो, एफएमसीजी और फार्मा में भी करीब 1.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।


हरे निशान पर हुई थी शुरुआत
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को कारोबार की शुरुआत हरे निशान पर हुई थी। सेंसेक्स जहां 88 अंकों की बढ़त के साथ खुला था, वहीं निफ्टी ने भी मामूली बढ़त के साथ शुरुआत की थी। सेंसेक्स 1.31 फीसदी बढ़त के साथ 57,778.01 के स्तर पर खुला था, जबकि निफ्टी 12.35 अंक या 0.07 फीसदी की तेजी से 17,209.05 के स्तर पर खुला था।

खुलने के साथ ही शुरू हुई थी गिरावट
गौरतलब है कि देश में ओमिक्रॉन की आहट के साथ ही शुक्रवार को शेयर बाजार धड़ाम हो गया था। कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 764.83 अंक या 1.31 फीसदी फिसलकर 58 हजार के नीचे पहुंचकर 57,696.46 के स्तर पर बंद हुआ। आज का कारोबार शुरू होने के महज तीन घंटे के कारोबार के दौरान बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 457 अंक की गिरावट आ चुकी थी और यह 57,238 के स्तर पर पहुंच गया था।

Share:

  • हम कभी नहीं लड़ेंगे पापा... मां मैं भी आपकी बेटी हूं, गलती का अहसास होने पर एक हुए माता-पिता

    Mon Dec 6 , 2021
    आगरा। हम हमेशा एकसाथ रहेंगे पापा…मां मैं भी तो आपकी बेटी हूं। परिवार परामर्श केंद्र पर रविवार को बच्चों की मार्मिक गुहार ने माता-पिता के बीच की दूरियां मिटा दीं। दोनों साथ रहने के लिए मान गए। इस सुखद घटना का एक पहलू यह है कि महिला-पुरुष की दूसरी शादी है और दोनों के पहली […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved