img-fluid

Share Market: जोरदार बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 777 अंक उछला, निफ्टी 17200 पर लौटा

April 26, 2022


नई दिल्ली। मंगलवार को शेयर बाजार के निवेशकों की बल्ले-बल्ले रही। हरे निशान पर खुलने के बाद बाजार के दोनों इंडेक्स दिनभर तेजी के साथ कारोबार करते रहे और अंत में जोरदार बढ़त के साथ बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 777 अंक या 1.37 फीसदी की तेजी लेते हुए 57,357 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 247 अंक या 1.46 फीसदी की उछाल के साथ 17,201 के स्तर पर बंद हुआ।

बीएसई के सभी शेयरों में बढ़त
कारोबार के अंत में बीएसई के सभी 30 शेयरों में बढ़त देखने को मिली। ऑटो, रियल्टी और पावर इंडेक्स में दो से तीन फीसदी की तेजी के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स ने हरे निशान में कारोबार किया। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 से 1.5 फीसदी चढ़ा। इससे पहले सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार दो दिन की सुस्ती से उबरते हुए हरे निशान पर खुला। समाप्ति पर लगभग 1886 शेयरों में तेजी आई, 1422 शेयरों में गिरावट आई और 108 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।


534 अंक उछलकर खुला था सेंसेक्स
मंगलवार को बजाज ऑटो, अदानी पोर्ट्स, हीरो मोटोकॉर्प, पावर ग्रिड कॉर्प और एमएंडएम निफ्टी में शीर्ष बढ़त वाले शेयरों में शामिल थी, जबकि ओएनजीसी, अपोलो हॉस्पिटल्स, एक्सिस बैंक, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और एशियन पेंट्स गिरावट वाले शेयरों में थे। इससे पहले बीएसई के सेंसेक्स सूचकांक ने 534 अंक या 0.94 फीसदी बढ़कर 57,114 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी, जबकि एनएसई का निफ्टी सूचकांक 168 अंक या 0.99 फीसदी की उछाल लेते हुए 17,122 के स्तर पर खुला था। बाजार खुलने के साथ लगभग 1739 शेयरों में तेजी आई थी, 322 शेयरों में गिरावट आई थी और 60 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।

सोमवार को आई थी बड़ी गिरावट
इससे पहले सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स सूचकांक 617 अंक या 1.08 फीसदी टूटकर 56,580 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी सूचकांक 218 अंक या 1.27 फीसदी की गिरावट लेते हुए 16,994 के स्तर पर बंद हुआ था। यहां बता दें कि बीते दो दिनों से बाजार में गिरावट जारी थी और शुक्रवार व सोमवार की गिरावट में निवेशकों को 6,47,485 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। इससे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण घटकर 2,65,29,672 करोड़ रुपये पर आ गया था।

Share:

  • कांग्रेस में शामिल नहीं होंगे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर, जानिए क्या रही वजह?

    Tue Apr 26 , 2022
    नई दिल्ली। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर कांग्रेस पार्टी में शामिल नहीं होंगे। कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मंगलवार को एक ट्वीट में लिखा कि प्रशांत किशोर की ओर से दी गई एक प्रस्तुति और उनके साथ विचार-विमर्श करने के बाद पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक एम्पावर्ड एक्शन ग्रुप (ईएजी) 2024 का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved