
नई दिल्ली। आज सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार (Share Market) उच्चतम स्तर पर खुला। सेंसेक्स (Sensex) 61 हजार के पार पहुंचा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 13.11 अंकों की बढ़त के साथ 61125.16 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (nifty) 1.70 अंकों की बढ़त के साथ 18270.10 के स्तर पर खुला।
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान एशियन पेंट,एसबीआई, यूपीएल, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा, नेस्ले, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक और टाटा मोटर्स के शेयर लाल निशान पर खुले।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मंगलवार को मजबूत रुख के साथ खुला था, लेकिन दोपहर के कारोबार में यह नीचे चला गया। हालांकि, अंतिम घंटे में इसने फिर रफ्तार पकड़ी। अंत में सेंसेक्स 383.21 अंक या 0.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61,350.26 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 143 अंक या 0.79 प्रतिशत के लाभ से 18,268.40 अंक पर पहुंच गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved