img-fluid

इस हफ्ते टॉप गेनर TCS, LIC की मार्केट वैल्यू 47,943 करोड़ रुपये घटी

August 18, 2024

नई दिल्ली। मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Capitalization) के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों (Top-10 companies of the country) में से 7 की वैल्यू बीते हफ्ते कंबाइंड रूप से 1,40,863.66 करोड़ रुपए (1.40 लाख करोड़ रुपए) बढ़ी है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) यानी TCS टॉप गेनर (top gainer) रही।


हफ्ते भर में कारोबार के दौरान टेक कंपनी का मार्केट कैप 67,477.33 करोड़ रुपए बढ़ा। अब कंपनी का वैल्यूएशन बढ़कर 15.98 लाख करोड़ रुपए हो गया है। इससे पहले कंपनी का मार्केट कैप 15.31 लाख करोड़ रुपए था। TCS के अलावा इंफोसिस, भारती एयरटेल, ICICI बैंक, ITC लिमिटेड, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और हिंदुस्तान यूनिलीवर ने भी हफ्ते भर कमाई की है।

LIC, HDFC और SBI की वैल्यू 71,497 करोड़ कम हुई
वहीं, लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Life Insurance Corporation of India- LIC), HDFC बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का मार्केट कैप इस दौरान कंबाइंड रूप से 71,493.9 करोड़ रुपए कम हुआ है।

LIC का मार्केट कैप 47,943.48 करोड़ रुपए कम होकर 6.69 लाख करोड़ रुपए रहा गया है। वहीं, HDFC बैंक और SBI की मार्केट वैल्यूएशन में इस दौरान 13,064 करोड़ और 10,486.42 करोड़ रुपए की गिरावट रही है।

Share:

  • लंदन : होटल में एयर इंडिया के क्रू मेंबर पर हमला, पहले हैंगर से मारा फिर जमीन पर घसीटा

    Sun Aug 18 , 2024
    लंदन । लंदन (London) के एक होटल (Hotel) से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। हीथ्रो के रैडिसन रेड होटल (Radisson Red Hotel) में गुरुवार की रात को एयर इंडिया (Air India) के चालक दल की सदस्य पर एक व्यक्ति ने हमला किया। हमलावर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पीड़िता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved