
डेस्क। भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में मंगलवार को दिनभर अस्थिरता का माहौल बना रहा। इन्वेस्टर्स विदेशी फंड (Investors Foreign Funds) के बाहर निकलने और अमेरिका की टैरिफ नीतियों को लेकर चिंताओं में रहे। इसके बीच सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) लगातार आठवें दिन नुकसान में रहे, लेकिन महीने के अंत में दोनों इंडेक्स ने हल्की बढ़त के साथ अपनी स्थिति संभाली।
बीएसई सेंसेक्स दिन के अंत में 97 अंक यानी 0.12% की गिरावट के साथ 80,267.62 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 24 अंक या 0.10% टूटकर 24,611.10 पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स लगभग स्थिर रहे। कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 451.8 लाख रुपये करोड़ पर अपरिवर्तित रहा, जो पिछले सत्र में 451.5 लाख करोड़ रुपये था। हालांकि आठ सत्रों की गिरावट के दौरान सेंसेक्स 3.31% और निफ्टी 3.20% नीचे आ गए थे, लेकिन महीने के स्तर पर दोनों सूचकांक आधे प्रतिशत से अधिक बढ़त के साथ समाप्त हुए, जिससे दो महीने के नुकसान का सिलसिला टूटा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved