
नई दिल्ली । दिल्ली (Delhi) की अरविंद केजरीवाल सरकार (Kejariwal Govt.) ने दिल्लीवासियों को आज शनिवार को बड़ी राहत दी है । दिल्ली में अब बाजार(Markets) , शॉपिंग कॉम्प्लेक्स(Shopping complexes) , मॉल(Malls) और सभी तरह की दुकानें (Shops) रात 8 बजे के बाद भी खुल सकेंगे (Open even after 8 pm) ।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि ”अभी तक करोना के चलते दिल्ली के बाज़ारों को शाम 8 बजे तक खुलने की इजाज़त थी । कम होते मामलों की वजह से सोमवार से समय सीमा हटाई जा रही है । अब बाज़ार अपने सामान्य समयानुसर खुल सकेंगे ।”
बता दें कि आने वाले दिनों में कई त्योहार आने वाले हैं, जिसे देखते हुए दिल्ली के अलग-अलग बाजारों से शाम को दुकानें खोलने का समय बढ़ाने की मांग कई दिनों से उठ रही थी । त्योहारी सीजन में व्यापारियों को कारोबार को रफ्तार पकड़ाने की पूरी उम्मीद है, लेकिन रात 8 बजे तक दुकानें खोलने की इजाजत नाकाफी साबित हो रही थी । इसी को लेकर दिल्ली में व्यापारियों के शीर्ष संगठन चैम्बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री ने दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को पत्र लिखकर व्यापारियों की समस्याओं को साझा किया था ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved