
नई दिल्ली। तमिलनाडू (Tamilnadu) के मदुरै (Madurai) में कोरोना महामारी(Corona Pandemic) के संक्रमण को थामने के लिए लगे लॉकडाउन(Lockdown) के बीच एक शादी (marriage) चर्चा में है. लॉकडाउन में जमीन पर सात फेरों की दिक्कत थी तो मदुरै में एक जोड़े ने बीच हवा में विवाह रचा लिया. मदुरै के राकेश और दीक्षा उड़ते हवाई जहाज में शादी कर सोशल मीडिया में चर्चा में आ गए हैं.
इस कपल ने इसलिए प्लेन में शादी (Wedding in plane) की ताकि इसे यादगार बना सकें. तमिलनाडु में 24 मई से 31 मई तक लॉकडाउन लगाने की घोषणा की थी. ऐसे में राज्य में किसी तरह के आयोजन की इजाजत नहीं दी गई. लिहाजा, राकेश और दीक्षा ने 23 मई को उड़ते प्लेन में ही शादी कर ली.
स्पाइसजेट के चार्टर प्लेन में हुई इस शादी में कुल 130 मेहमान शामिल हुए थे. कपल के मुताबिक, जैसे ही राज्य में एक दिन की छूट की घोषणा हुई तो उन्होंने शादी को यादगार बनाने का मन बनाया. कपल का कहना है कि सभी यात्रियों के RT-PCR टेस्ट कराए गए थे. इनकी रिपोर्टिव निगेटिव आने के बाद ही शामिल किया गया. मदुरै से बेंगलुरु तक के लिए एक पूरी चार्टर्ड फ्लाइट ही बुक कर ली. शादी का पूरा समारोह फ्लाइट में ही हुआ. फ्लाइट जोड़े के रिश्तेदार और मेहमानों से भरी हुई थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved