img-fluid

लॉकडाउन के चलते उड़ते प्लेन में हुई शादी, बारातियों के साथ विमानन कंपनी पर एक्‍शन के मूड में सरकार

May 24, 2021

नई दिल्ली। तमिलनाडू (Tamilnadu) के मदुरै (Madurai) में कोरोना महामारी(Corona Pandemic) के संक्रमण को थामने के लिए लगे लॉकडाउन(Lockdown) के बीच एक शादी (marriage) चर्चा में है. लॉकडाउन में जमीन पर सात फेरों की दिक्कत थी तो मदुरै में एक जोड़े ने बीच हवा में विवाह रचा लिया. मदुरै के राकेश और दीक्षा उड़ते हवाई जहाज में शादी कर सोशल मीडिया में चर्चा में आ गए हैं.
इस कपल ने इसलिए प्लेन में शादी (Wedding in plane) की ताकि इसे यादगार बना सकें. तमिलनाडु में 24 मई से 31 मई तक लॉकडाउन लगाने की घोषणा की थी. ऐसे में राज्य में किसी तरह के आयोजन की इजाजत नहीं दी गई. लिहाजा, राकेश और दीक्षा ने 23 मई को उड़ते प्लेन में ही शादी कर ली.
स्पाइसजेट के चार्टर प्लेन में हुई इस शादी में कुल 130 मेहमान शामिल हुए थे. कपल के मुताबिक, जैसे ही राज्य में एक दिन की छूट की घोषणा हुई तो उन्होंने शादी को यादगार बनाने का मन बनाया. कपल का कहना है कि सभी यात्रियों के RT-PCR टेस्ट कराए गए थे. इनकी रिपोर्टिव निगेटिव आने के बाद ही शामिल किया गया. मदुरै से बेंगलुरु तक के लिए एक पूरी चार्टर्ड फ्लाइट ही बुक कर ली. शादी का पूरा समारोह फ्लाइट में ही हुआ. फ्लाइट जोड़े के रिश्तेदार और मेहमानों से भरी हुई थी.



इस घटना का वीडियो सामने आया, जिनमें दूल्हा द्वारा दूल्हन को मंगलसूत्र पहनाते हुए दिख रहा है और जोड़ा फोटो खिंचा रहा है. तस्वीरों में पीछे फ्लाइट में मेहमान दिखाई दे रहे हैं. अधिकतर लोगों ने फेस मास्क नहीं लगा रखा है और कोरोना गाइडलाइंस का कोई पालन नहीं हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि दुल्हन, फूलों और गहनों से लदी हुई है और दूल्हे ने भी विवाह का पारंपरिक लिबास पहन रखा है.
कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन की कीमत एयरलाइन और बारातियों को अब महंगी पड़ गई है. अब मामला डीजीसीए (DGCA) यानी डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन तक पहुंच गया है. डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एयरलाइन के चालक दल को ऑफ रोस्टर (ड्यूटी से हटा दिया गया) कर दिया गया है. साथ ही एयरलाइन को निर्देश दिया गया है कि वह संबंधित अधिकारियों के साथ कोविड गाइडलाइंस का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएं.
वीडियो वायरल होने के बाद DGCA ने बताया है कि उसने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. साथ ही एयरलाइन और एयरपोर्ट अथॉरिटी से इसे लेकर रिपोर्ट मांगी गई है. इसके अलावा तत्काल प्रभाव से स्पाइस जेट की उस फ्लाइट पर मौजूद क्रू फिलहाल ड्यूटी से हटा दिया गया है.

Share:

  • नाटकीय अंदाज : रेमडेसिविर के सौदागर सरबजीतसिंह का बेटा गिरफ्तार

    Mon May 24 , 2021
    जबलपुर। नकली इंजेक्शन मामले (Fake injection case) में फरार चल रहे सिटी अस्पताल के संचालक सरबजीत सिंह मोखा (City Hospital Director Sarabjit Singh Mokha) के फरार बड़े बेटे हरकरण सिंह मोखा को एसआईटी की टीम ने सोमवार को जिला न्यायालय से नाटकीय अंदाज (Theatrical style from the district court) में गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved