img-fluid

पहली शादी छुपाकर दूसरी शादी की, पत्नी की संदिग्ध मौत

November 27, 2022

इंदौर।  एक विवाहिता (married woman) की संदिग्ध मौत (suspicious death) होने के बाद उसके मायके वालों ने ढाबा चलाने वाले पति पर गंभीर आरोप लगाए हंै। आरोप है कि पहली शादी ( marriage) छुपाकर ढाबे वाले ने दूसरी शादी की थी।


रेखा पिता पप्पू निवासी तेजाजी नगर (Tejaji Nagar) के शव को जिला अस्पताल (district hospital) में पोस्टमार्टम (postmortem) के लिए पहुंचाया गया है। रेखा का मायका अजमेर के एक गांव के पास है। उसके पिता ड्राइवर हैं। रेखा के मायके वालों का कहना है कि सालभर पहले उसकी शादी तेजाजी नगर में राजस्थान ढाबा चलाने वाले पप्पू से हुई थी। शादी के तीन माह बाद रेखा को पता चला कि पप्पू पहले से शादीशुदा है। उसकी 20 साल की एक बेटी और 6 साल का एक बेटा है, जिन्हें शादी के तीन माह बाद रेखा के सामने लाया गया। परिजन का यह भी आरोप है कि रेखा को दहेज के लिए प्रताडि़त किया जाता था। बीते दिनों ही ससुराल वालों ने मांग की तो रेखा के पिता ने डेढ़ लाख रुपए उनके खाते में ट्रांसफर किए। दो दिन पहले भी उन्होंने 50 हजार की मांग की तो 10 हजार खाते में डाले। कल ही रेखा से मायके वालों की फोन पर बात हुई थी, जिसमें वह दु:खी थी। इसके 10 मिनट बाद फोन पर मायके वालों को ससुराल पक्ष से जानकारी दी गई कि रेखा ने आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।

Share:

  • इमरान खान बोले- तीन शूटरों ने की थी मुझे मारने की कोशिश, जल्द हो सकता है एक और हमला

    Sun Nov 27 , 2022
    इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर से शहबाज शरीफ सरकार पर हमला बोला। शनिवार को रावलपिंडी में विशाल रैली को संबोधित करते हुए इमरान ने कहा कि उनकी हत्या के प्रयास में तीन शूटर शामिल थे। जिन दो हमलावरों की पहले से पहचान की गई थी, वह उनपर और पीटीआई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved