img-fluid

Maruti Baleno Hybrid कार भारत में जल्‍द हो सकती है लांच, जानें संभावित फीचर्स

February 14, 2021

Maruti Suzuki Baleno का नया मॉडल भारत दमदार फीचर्स के साथ भारत में जल्‍द लांच हो सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी अब इस कार के हाइब्रिड वेरिएंट पर काम कर रही है जो पहले से कहीं ज्यादा माइलेज देगा, साथ ही साथ इससे प्रदूषण भी काफी कम होगा। फ्यूल खत्म होने के बाद भी इसे कुछ किलोमीटर तक और चलाया जा सकेगा है। दरअसल हाइब्रिड कारों में एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर (Electric motor) और बैटरी लगाई जाती है। इस मोटर और बैटरी की मदद से कार को एक्स्ट्रा किलोमीटर कवर करने में मदद मिलती है।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि Maruti Baleno हाइब्रिड के बारे में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई। उम्मीद जताई जा रही है कि बलेनो के हाइब्रिड मॉडल (Baleno Hybrid Models) पर काम अभी शुरुआती स्टेज में है। ऐसे में अभी इस वेरिएंट के लिए ग्राहकों को कुछ महीनों का इंतजार करना पड़ सकता है, हालांकि बलेनो का ये मॉडल आम मॉडल्स की तुलना में ग्राहकों के लिए कहीं ज्यादा किफायती साबित हो सकता है क्योंकि इसमें एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर (Electric motor) दी जा सकती है।



बात करें फीचर्स की तो इस कार में रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम (Regenerative braking system) दिया गया है जिससे इस कार की बैटरी को आसानी से चार्ज किया जा सकेगा और इसकी मदद से कार आसानी से इलेक्ट्रिक मोटर (Electric motor) का इस्तेमाल करके अच्छा खासा माइलेज जेनरेट करने में सक्षम होगी। जानकारी के अनुसार इस कार का माइलेज 32 किमी/लीटर हो सकता है।

इंजन खासियत
जानकारी के अनुसार Maruti Suzuki Baleno Hybrid मॉडल में 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, ये इंजन 91 PS की मैक्सिमम पावर और 118 Nm न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम हो सकता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (Speed automatic transmission) भी दिया जा सकता है। वहीं इसमें ग्राहकों को एक 10 kW की इलेक्ट्रिक मोटर (Electric motor) भी मिलेगी जो 13.5 PS की मैक्सिमम पावर और 30 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगी।

Share:

  • LG कंपनी के ये जबरदस्‍त स्‍मार्टफोन जल्‍द होंगे लांच, जानें खास फीचर्स

    Sun Feb 14 , 2021
    LG जल्द ही अपनी W-सीरीज में नए व दमदार स्मार्टफोन्स को जबरदस्‍त फीचर्स के साथ लॉन्च कर सकती है । मिली खबरो के अनुसार , दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी जल्द ही LG W41, W41 Plus और W41 Pro स्‍मार्टफोन को पेश कर सकती है । आपको जानकारी के लिए बता दें कि एलजी की यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved