img-fluid

मारुति ने चुपके से लॉन्च कर दी सीएनजी वाली एसयूवी, 1 Kg CNG में जाएगी इतनी दूर

July 13, 2023

नई दिल्ली: मारुति सुजुकी ने चुपचाप तरीके से देश में फ्रोंक्स सीएनजी को लॉन्च कर दिया है. इसे भारत में 8.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लाया गया है. फ्रोंक्स सीएनजी के लॉन्च होने के साथ यह कंपनी की 15वीं सीएनजी मॉडल बन गई है. फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी विकल्प दो ट्रिम लेवल- सिग्मा और डेल्टा में पेश किया गया है.

फ्रोंक्स सीएनजी 1.2-लीटर के-सीरीज पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है जो पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है. यह इंजन 76 बीएचपी की पॉवर और 98.5 एनएम का जनरेट करता है. दावा किया जा रहा है कि फ्रोंक्स सीएनजी 28.51 km/kg की माइलेज दे सकती है. फ्रोंक्स सीएनजी खरीदने के इच्छुक ग्राहक इसे सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत भी खरीद सकते हैं. इसके लिए आप 23,248 प्रति माह रुपये से शुरू होने वाले सब्सक्रिप्शन प्लान को चुन सकते हैं.


Fronx सीएनजी के फीचर्स

इसके फीचर्स की सूची में 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल-होल्ड असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा, आईएसओफिक्स (ISOFIX) चाइल्ड सीट एंकर और ईबीडी के साथ एबीएस शामिल हैं. फ्रोंक्स 5 सीटर क्रॉसओवर कार है. इसमें 308-लीटर का बूट स्पेस मिलता है.

इनसे है मुकाबला

फिलहाल, फ्रोंक्स के सीधे टक्कर में कोई कार नहीं है, लेकिन यह किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, रेनॉल्ट किगर, निसान मैग्नाइट, मारुति ब्रेज़ा और हुंडई एक्सटर जैसी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को चुनौती दे सकती है.

Share:

  • Astrology : कर्ज से मुक्ति व मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए एकादशी के दिन करें ये आसान उपाय

    Thu Jul 13 , 2023
    उज्‍जैन (Ujjain)। एकादशी व्रत हिंदू धर्म (Ekadashi fasting) में काफी महत्व रखता है। एकादशी का दिन भगवान विष्णु को समर्पित माना गया है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, एकादशी के दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की विधिवत पूजा-अर्चना करने से भक्त को सुख-समृद्धि मिलने की मान्यता है। कहते हैं कि भगवान श्रीहरि (bhagavaan shreehari) की कृपा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved