img-fluid

कनाड़िया और खुड़ैल बॉर्डर की कॉलोनी में फिर घुसे नकाबपोश

September 21, 2025

  • फुटेज के साथ शिकायत, नहीं दर्ज किया केस, यहां जज के घर में घुस चुके हैं बदमाश

इन्दौर। कनाडिय़ा और खुडै़ल थाने की बार्डर पर बड़ी संख्या में नई टाउनशिप बन गई हैं, जो अब चोरों के निशाने पर है। फिर वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें नकाबपोश चोर एक बंगले में घुसे हैं, लेकिन फुटेज देने के बाद भी इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। बताते हंै कि चोर एक ही कमरे में घुसे और घड़ी व कुछ सामान ले गए। घटना के समय परिवार के बुजुर्ग और बच्चे घर में सो रहे थे। इसके पहले यहां एक रिटायर्ड जज के घर में भी चोर घुसे थे और पलंग के पास डंडा लेकर हमले के लिए तैयार स्थिति में वीडियो वायरल हुआ था।

कनाडिय़ा और खुडै़ल थाने की टाउनशिप पिछले कुछ समय से लगातार चोरों के निशाने पर है। कुछ दिन पहले रिटायर्ड जज के यहां लाखों की चोरी हुई थी। इस मामले में धार-टांडा का गिरोह पकड़ाया था। अब एक नया वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो एनआरके सिटी में रहने वाले व्यापारी निलेश के घर का है। रात दो बजे दो नकाबपोश उनके बंगले में घुसे, उनके हाथ में औजार दिखाई दे रहे हैं। इन लोगों ने दरवाजे का नकुचा तोड़ा और अंदर घुसे। यहां से वे घड़ी और अन्य सामान ले गए। निलेश व्यापार के सिलसिले में बाहर थे, जबकि घर में उनके बुजुर्ग माता-पिता और बच्चे सो रहे थे।


आने के बाद उन्होंने फुटेज देखे तो उसमें घटना कैद हो गई थी। इसके बाद वे फुटेज लेकर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन बताते है कि पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज नहीं किया है। इसके पहले जज के यहां नकाबपोश घुसे थे। उनका वीडियो वायरल हुआ था। एक चोर उनके बेटे के पलंग के पास हमले की मुद्रा में डंडा लेकर खड़ा था। हालांकि इस गिरोह को पुलिस ने पकड़ लिया है। कनाडिय़ा और खुडै़ल की बार्डर की कॉलोनियों में लगातार चोरियां हो रही हैं। शराब ठेकेदार के यहां लाखों की चोरी, इसके पहले रिटायर्ड आईएएस रेणु पंत के यहां लाखों की चोरी के आरोपी अभी तक पुलिस के हाथ नहीं आए हैं।

Share:

  • नो एंट्री से परेशान पोलोग्राउण्ड के उद्योगपति पुलिस कमिश्नर से मिले

    Sun Sep 21 , 2025
    इन्दौर। एरोड्रम रोड पर हुए ट्रक कांड के बाद पुलिस सहित जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए शहर में ट्रकों के प्रवेश के लिए तय किये समय के पहले घुसने पर पूर्णत: पाबंदी लगा दी है मगर इससे पोलोग्राउंड के उद्योगपतियो को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । अपनी समस्याओं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved