
इंदौर। इंदौर (indore) जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा। जिसका एक ताजा उदाहरण आज ही कनाडिया थाना क्षेत्र (Kanadia police station area) से सामने आया है, जहां हथियार बंद नकाबपोश बदमाशों ने चोरी की वारदात (theft incident) को अंजाम देने की कोशिश की है। जिसकी पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे (cctv cameras) में कैद हो चुकी है।
दरअसल, मामला बायपास से लगी पॉश कॉलोनी का है। यहां रहने वाले बैंक एजेंट के घर में कटर से खिड़की काटकर घुसने का किया प्रयास। लेकिन सेंसर लॉक होने की वजह से बदमाश नहीं घुस पाए। परिवार के लोग सोते रहे और चोर घर के बाहर खड़ी कार का कांच तोड़कर सवा लाख रुपए लेकर भाग गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved