
तेहरान। हिजाब विवाद को लेकर समूचा ईरान जबरदस्त हिंसा की आग में जल रहा है। जगह-जगह कत्लेआम भी हो रहे हैं। ईरान के 35 से ज्यादा शहरों में भडक़ी हिजाब की चिंगारी से विरोध प्रदर्शन के दौरान 140 प्रदर्शनकारियों की मौत और सैकड़ों के घायल होने का दावा किया गया है। अमेरिका भी ईरान के हिजाब विवाद में कूद पड़ा। संयुक्त राष्ट्र के मंच से राष्ट्रपति बाइडेन ने साफ संदेश देते हुए आग में घी डालते हुए कहा था कि अमेरिका बहादुर प्रदर्शनकारियों के साथ खड़ा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved