img-fluid

नंगरहार प्रांत में नमाज के दौरान मस्जिद में जबरदस्त धमाका, 12 लोग जख्मी

November 12, 2021

डेस्क: अफगानिस्तान (Afghanistan) के पूर्व में स्थित नंगरहार प्रांत (Nangarhar province) के स्पिन घर इलाके में शुक्रवार की नमाज के दौरान एक मस्जिद में जबरदस्त धमाका (Blast in Nangarhar province) हुआ. इस धमाके में स्थानीय मौलवी समेत कम से कम 12 लोग घायल हो गए. इस घटना में कई लोगों के मारे जाने की खबर है.

स्थानीय निवासियों ने इसकी जानकारी दी है. इलाके के एक व्यक्ति अटल शिनवारी ने बताया कि ये धमाका स्थानीय समय के मुताबिक 1.30 बजे हुआ. इस दौरान मस्जिद के भीतर रखे हुए बम में अचानक ही विस्फोट हो गया. एक अन्य निवासी ने भी इसी तरह की जानकारी दी.


वहीं, एक तालिबान अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएफपी से हमले की पुष्टि कर दी है. तालिबान अधिकारी ने कहा, अफगानिस्तान के अशांत नंगरहार प्रांत की एक मस्जिद में शुक्रवार को हुए विस्फोट में कई लोग मारे गए और घायल हुए.

अधिकारी ने कहा, स्पिन घर जिले (Spin Ghar district) की एक मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान हुए विस्फोट की पुष्टि की जाती है. इस हमले में कई लोगों के मारे जाने की खबर है और कई लोग घायल भी हुए हैं. हाल के दिनों में अफगानिस्तान में कई हमलों को अंजाम दिया गया है. इन हमलों के पीछे इस्लामिक स्टेट (Islamic State) का हाथ रहा है.

Share:

  • Air Pollution: प्रदूषण में खुद को फिट करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाए

    Fri Nov 12 , 2021
    डेस्क: बीते कुछ सालों से तेजी से प्रदूषण का स्तर दिन पर दिन बढता जा रहा है. शहरों में प्रदूषण के कारण से अजीब सा धुआं सा देखने को मिल रहा है. लगातार तेजी से बढ़े प्रदूषण स्तर (Pollution Levels) के कारण आमतौर पर लोगों को कई तरह की शरीरिक परेशानियों का सामना भी करना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved