
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से एक बड़ी खबर सामने सामने आई है। इंदौर (Indore) में 2 मंजिला बिल्डिंग में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। खातीवाला टैंक स्थित बैराठी कॉलोनी (Bairathi Colony) की एक बिल्डिंग में बुधवार शाम आग लग गई, जिसमें 55 वर्षीय अब्दुल कादरी की मौत हो गई। आग केमिकल निर्माण के काम वाली बिल्डिंग में लगी। पुलिस ने पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुटी है।
बिल्डिंग में आग लगता देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस, प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया, जिसमें 5 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। रेस्क्यू टीम बिल्डिंग में लगी आग को बुझाने की कोशिश कर रही है। इस बीच विधायक मालिनी गौड़ सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच गई हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved