
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में सोमवार शाम बड़ा हादसा हो गया. हजरतगंज थाना क्षेत्र (Hazratganj police station area) के नॉवेल्टी सिनेमा के पीछे स्थित केनरा बैंक (Canara Bank) में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक है कि कर्मचारियों ने बिल्डिंग से कूद कर अपनी जान बचाई. फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं. अभी भी बैंक के अंदर करीब 50 लोगों के फंसे होने की जानकारी मिल रही है. फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने के साथ-साथ कर्मचारियों का रेस्क्यू भी कर रही है.
बता दें कि जिस केनरा बैंक की ब्रांच में यह आग लगी है, वो नवल किशोर रोड पर है. मौके पर घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा है. वहीं बैंक के अंदर से चीख-पुकार की आवाज आ रही है, जिससे लोग डरे सहमे हैं. करीब 50 लोग बैंक के अंदर फंसे हैं. फायर ब्रिगेड की टीम के सामने आग बुझाने के साथ-साथ फंसे लोगों का सफल रेस्क्यू करना एक चुनौती है. टीम बिल्डिंग का शीश तोड़कर लोगों को निकाल रही है. हालांकि अभी तक कितने लोग बाहर निकाल लिए गए हैं, यह जानकारी नहीं मिल पाई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved