
कश्मीर। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में गुरुवार देर रात को लगी आग में कई मकान जलकर खाक हो गए। बारामुला जिले के नूरबाग इलाके में देर रात एक घर में आग लग गई। इसके बाद आग की लपटों ने आसपास के कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में 150-200 लोग प्रभावित हुए। वहीं हालात की गंभीरता को देखते हुए सेना ने खुद रेस्क्यू ऑपरेशंस का मोर्चा संभाला। इसके बाद तमाम लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए। रात 2 बजे इस आग पर काबू पा सकी ।
जानकारी के मुताबिक एक घर में एलपीजी गैस के रिसाव की वजह से आग लगी और कुछ ही वक्त में कई अन्य घरों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया।बताया जाता है कि आग इतनी तेज लगी की इलाके के काफी घरों को नुकसान हुआ. आग की घटना के बाद इलाके में भगदड़ मच गई।
आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved