
इंदौर(Indore)। इंदौर रोड स्थित शगुन टावर के दूसरे फ्लोर पर मगलवार शाम को आग लगने की घटना सामने आई है। आग इतनी विकराल थी कि ऊपरी मंजिल पर स्थित अस्पताल के कारण पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग बुझाने और लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए कई फायर टेंडर बुलाए गए।
आग के कारण कई लोग इमारत में फंसे रह गए, जिनमें कुछ मरीज भी शामिल थे। हालांकि फायर ब्रिगेड और पुलिस की त्वरित कार्यवाही से अधिकांश लोगों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है।
आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ हो सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved