
इंदौर। क्लॉथ मार्केट (cloth market) में आज सुबह एक बहुमंजिला बिल्डिंग (Multi-storey building) की चौथी और पांचवीं मंजिल पर स्थित कपड़ा दुकानों में आग लगने के कारण लाखों रुपए (Lakhs of rupees) का माल आग (fire) की भेंट चढ़ गया।
पास हैं दो मोबाइल टावर
जिस बिल्डिंग में आग लगने की घटना हुई उसी के पास दो मोबाइल कंपनियों के टावर भी लगे हैं। हालांकि वहां तक आग नहीं पहुंची, वरना काफी नुकसान हो सकता था। कपड़ा मार्केट मर्चेंट एसोसिएशन से जुड़े अरुण बाकलीवाल, कैलाश मूंगड़, मनोज नीमा भी घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने बताया कि सुबह-सुबह आग लगी उस दौरान क्षेत्र में ट्रैफिक नहीं था, इसलिए आसानी से फायर ब्रिगेड जल्दी वहां पहुंच गई और आग पर नियंत्रण कर लिया। यदि यह घटना दोपहर के वक्त होती तो आग पर जल्दी काबू पाना संभव नहीं था। उन्होंने बताया कि कपड़ा मार्केट में सडक़ों के बीच जगह-जगह ट्रांसफार्मर लगे हैं। यही नहीं, केबल-तार का जाल फैला हुआ है। इस कारण भी कभी कोई बड़ी घटना हो सकती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved