
इंदौर। गुरु साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज (Guru Sahib Shri Guru Gobind Singh Maharaj) के प्रकाश पर्व (Festival of Lights) के चलते कल शहर (City) में विशाल नगर कीर्तन (Grand Nagar Kirtan) निकाला जाएगा, जिसमें हजारों की संख्या में सिख संगत शामिल होगी। सुबह 11 बजे ये विशाल नगर कीर्तन टॉवर चौराहा से शुरू होकर विकासरेखा, सैफी नगर, गुरु गोबिंद सिंघ जी मार्ग, प्रताप नगर, निशान-ए-खालसा, कलेक्टर ऑफिस, मोती तबेला, पंढरीनाथ चौराहा, ऐतिहासिक गुरद्वारा इमली साहिब, किशनपुरा पुल होते हुए शाम 5 बजे एमजी रोड स्थित गुरद्वारा तोपखाना साहिब पर समाप्त होगा। इसे देखते हुए इंदौर यातायात पुलिस (Indore Traffic Police) ने डाइवर्जन प्लान जारी किया है। एसीपी यातायात जोन 4 सुप्रिया चौधरी ने बताया कि डायवर्जन सुबह 10 बजे से लागू होगा। सभी पॉइंट पर नगर कीर्तन निकलने के दौरान तात्कालिक डायवर्जन किया जाएगा, लेकिन नगर कीर्तन के दौरान यातायात दबाव के अनुसार डायवर्जन का समय परिवर्तित किया सकेगा। आपातकालीन सेवाओं वाले वाहनों को आवागमन की छूट रहेगी।
एसीपी चौधरी के अनुसार नगर कीर्तन के दौरान भंवरकुआं और जूनी इंदौर से आने वाले वाहन खातीवाला टैंक तरफ नहीं जाएंगे। चोइथराम चौराहा से आने वाले वाहन चाणक्यपुरी, अन्नपूर्णा, महू नाका, नईदुनिया टी से होते हुए कलेक्ट्रेट जा सकेंगे। ट्रांसपोर्ट नगर से माणिकबाग, पलसीकर की ओर नगर कीर्तन के दौरान कोई भी चार पहिया वाहन नहीं आ-जा सकेंगे। अग्रसेन चौराहा से विक्रम टॉवर और टॉवर चौराहे तक समस्त चार पहिया पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे। महू नाका से भंवरकुआं की ओर जाने वाले वाहन चालक नई दुनिया टी, केसरबाग ब्रिज के नीचे से चोईथराम आ सकेंगे। राजवाड़ा तरफ नगर कीर्तन यहां आने के पूर्व तक वाहन आना-जाना कर सकेंगे। नगर कीर्तन आने के दौरान मच्छी बाजार या राजबाड़ा के आसापास होने पर सभी वाहन सुभाष चौक पानी की टंकी से रामबाग और वहां से नगर निगम होकर जा सकेंगे। इस दौरान नगर निगम चौराहा, चिकमंगलूर चौराहा, रिवर साइड तिराहा, एक्सेस चौराहा पर डायवर्जन पॉइंट रहेंगे।
एयरपोर्ट जाने वाले सुपर कॉरिडोर का करें इस्तेमाल
यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से नगर कीर्तन वाले मार्ग का प्रयोग कम से कम करने की अपील की है। भंवरकुआं और विष्णुपुरी क्षेत्र से एयरपोर्ट की तरफ जाने वाले वाहन चालक विजयनगर, बापट चौराहा होते हुए सुपर कॉरिडोर होते हुए एयरपोर्ट आसानी से जा सकेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved