बेलग्राड । यूरोपीय देश सर्बिया (Serbia) में अपनी ही सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन (Protests) हो रहे हैं। शनिवार को भारी संख्या में लोग विरोध प्रदर्शन के लिए राजधानी बेलग्राड (Belgrad) में सड़कों पर उतरे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि देश में जल्द चुनाव कराए जाएं। हालांकि अभी सर्बियाई सरकार का कार्यकाल 2027 तक है, लेकिन सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं, जिसके चलते लोग नाराज हैं।
आठ महीने पहले का हादसा बना सरकार की परेशानी
दरअसल आठ माह पहले सर्बिया में एक ट्रेन स्टेशन की छत गिर गई थी, जिसमें दबकर 16 लोगों की मौत हो गई थी। लोगों का मानना है कि भ्रष्टाचार और लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ और सरकार को जिम्मेदारी लेते हुए राष्ट्रपति एलेक्जेंडर वुसिस को पद छोड़ना चाहिए। हालांकि बीते 12 साल से सर्बिया की सत्ता पर काबिज राष्ट्रपति एलेक्जेंडर वुसिस इस्तीफा देने को तैयार नहीं हैं। यही वजह है कि अब लोगों ने जल्द चुनाव कराने की मांग शुरू कर दी है।
विरोध में विदेशी ताकतों का हाथ बता रहे राष्ट्रपति वुसिस
सरकार के खिलाफ प्रदर्शनों का नेतृत्व विश्वविद्यालय के छात्र कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शन अब देश के कई हिस्सों में फैल गए हैं। विरोध बढ़ता देख इस साल की शुरुआत में सर्बिया के प्रधानमंत्री मिलोस वुसेविक ने पद छोड़ दिया था। राष्ट्रपति एलेक्जेंडर वुसिस की पार्टी के पास सर्बिया की 250 सीटों में से 156 सीटें हैं। वुसिस ने आरोप लगाया कि विदेशी ताकतें इस मामले में दखल दे रही हैं। राष्ट्रपति ने पुलिस को प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्ती न बरतने की अपील की, लेकिन ये भी कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। राष्ट्रपति भवन के बाहर प्रदर्शनकारी बीते कई माह से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved