मुंबई। सीबीएफसी (CBFC) ने मेकर्स ने मस्ती (Mastiii) 2 के 3 डायलॉग को मॉडिफाई और एक को रिप्लेस करने को बोला है। बहन और आइडम जैसे शब्दों को रिप्लेस करने को कहा है। एक शराब के ब्रांड के नाम को फिक्शनल नाम दिया है। इसके अलावा सीबीएफसी (CBFC) ने मेकर्स को 9 मिनट का लंबा टॉप एंगल एनिमल हम्पिंग विजुअल को डिलीट करने को भी बोला है। 30 सेकेंड का ह्यूमन फेस का लॉन्ग और क्लोज विजुअल भी ट्रिम किया है। सारे मॉडिफिकेशन के बाद फाइनल रमटाइम मस्ती 4 का है 144.17 मिनट यानी 2 घंटे 24 मिनट और 17 सेकेंड का।
आफताब बोले यह फिल्म फन के लिए है
उन्होंने यह भी कहा था, ‘मस्ती जैसी फिल्म सिर्फ हंसने के लिए बनी है। इसे सीरियसली नहीं लेना चाहिए।’
मस्ती 4 को ए झुनझुनवाला, एकता कपूर, इंदर कुमार ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में इन तीनों के अलावा अरशद वारसी, जेनेलिया डिसूजा, तुषार कपूर और नरगिस फाखरी भी हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved