img-fluid

मतानी ब्रदर्स और यूनियन बैंक मैनेजर ने मिलकर किया था सबसे बड़ा लोन का घोटाला

December 31, 2022

  • हाथ पर हाथ धरे बैठी है पुलिस
  • राइस मिल का मालिक मतानी परिवार पूरे एक साल से फरार
  • यूनियन बैंक मैनेजर लोन घोटाला पार्ट 2

जबलपुर। यूनियन बैंक मैनेजर कमल मिश्रा द्वारा शहर में पिछले दिनों गरीबों के नाम पर लोन के घोटाले की बात सामने आई थी, जिसमें कि सचिन पटेल नामक युवक के साथ मिलकर बैंक मैनेजर ने करोड़ों का लोन घोटाला किया था। धीरे-धीरे अग्निबाण द्वारा इस घोटाले की तफ्तीश की गई तो एक नई बात सामने आई है। जिसमें कि बैंक मैनेजर ने शहर के राइस मिल व्यापारी मतानी ब्रदर्स के साथ मिलकर पहले भी करोड़ों का घोटाला किया है जिसमें 25 से 30 आवेदकों के नाम से उद्योग लगाने की बात पर कागज दिखाए गए और लोन बैंक मैनेजर द्वारा लोन सैंक्शन कर दिया गया।

1 साल से फरार मतानी ब्रदर्स
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मतानी ब्रदर्स बैंक मैनेजर के साथ में मिलाकर छोटे तबकों के लोगों के कागज दिखाकर मैनेजर के साथ कम से कम 20 करोड़ का घोटाला किया है। इसके पूर्व भी 5 करोड़ के लोन घोटाले की बात सामने आई थी। सबसे दिलचस्प बात यह है कि मामले की जानकारी थाना पुलिस को है परंतु अभी तक इन व्यापारियों को गिरफ्तार ना करते हुए पुलिस भी हाथ पर हाथ धरे बैठी है।


जांच की गई तो नहीं मिले कोई उद्योग
मतानी ब्रदर्स द्वारा किए गए बैंक घोटाले की बात जब सामने आई तो बैंक अधिकारियों द्वारा इन उद्योगों की जांच की गई। जहां पर उद्योग सिर्फ कागजों पर ही दिखे। जिन जगहों का पता फॉर्म में डाला गया वहां पर किसी भी प्रकार के कोई उद्योग संचालित नहीं किए जा रहे थे यह भी घोटाला बैंक मैनेजर ने लॉकडाउन का फायदा उठाते वक्त किया। पूरे घोटाले में मतानी ब्रदर्स का पूरा परिवार भी शामिल है।

क्या है मामला
कमल कुमार मिश्रा तत्कालीन शाखा प्रबंधक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा विजयनगर जबलपुर द्वारा मिलीभगत कर षडयंत्रपूर्वक विभिन्न हितग्राहियों को 10-10 लाख रुपए का लोन दिलाने के नाम पर लोन फार्म भरवाकर कई दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराए. हितग्राहियों के आधार कार्ड, पेन कार्ड, फोटो इत्यादि लेकर उनका उपयोग कर कूटरचित दस्तावेज, किरायानामा, लोन स्वीकृति के पूर्व एवं लोन स्वीकृति के पश्चात की शाखा प्रबंधक कमल कुमार मिश्रा की कूटरचित रिपोर्ट के आधार पर उनके नाम के 10-10 लाख रुपए लोन स्वीकृत कराए। लोन की स्वीकृत राशि में से 1,70,80000 रुपए बिना ट्रांसफर वाउचर, बिना हस्ताक्षरित ट्रांसफर वाउचर से तत्काल ओएमपी एसोसिएट्स संगीता पटेल, सचिन पटेल, पिंकी विश्वकर्मा एवं अन्य के विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर इस राशि गबन किया. जांच पर कमल कुमार मिश्रा तत्कालीन शाखा प्रबंधक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा विजयनगर जबलपुर, सचिन पटेल प्रोप्राइटर ओएमपी एसोसिएट्स जबलपुर, संगीता पटेल, पिंकी विश्वकर्मा, प्रियम तिवारी एवं अन्य के विरूद्ध अपराध धारा 409, 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि एवं धारा 7 (सी) अनिअ 1988 संशो 2018 का अपराध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। अब तक 21 हितग्राहियों की ऋण राशि को गबन करने के साक्ष्य प्राप्त हुए है। बैंक मैनेजर फरार तो जरूर है परंतु वह कहीं ना कहीं मामले को रफा-दफा करने के लिए सेटिंग करने में लगा हुआ है बाकायदा इस मामले की सेटिंग शहर के एक भूतपूर्व पुलिस अधिकारी द्वारा की जा रही है।
जिस प्रकार से आरोपी शाखा प्रबंधक कमलकुमार मिश्रा ने ओएमपी एसोसिएट के संचालक सचिन पटेल के साथ मिलकर 1 करोड़ 70 लाख 80 हजार रुपए के गबन किया जिसके बाद पूरे बैंक महकमे में हल्ला मच गया था । ईओडब्ल्यू में मामला दर्ज होते ही कहीं न कहीं बैंक मैनेजर ने आगे की कार्यवाही को भांप लिया । और वह फरार हो गया। अग्निबाण को मिली जानकारी के अनुसार बैंक मैनेजर व ओ एम पी एसोसिएट के संचालक सचिन पटेल ने मामले को सेटल करने के लिए रिटायर्ड पुलिस अधिकारी की सहायता ली है। सूत्रों के अनुसार बैंक मैनेजर कमल कुमार मिश्रा एवं सचिन पटेल बस इस घोटाले में शामिल नहीं है। ऐसा ही घोटाला मतानी ब्रदर्स क्योंकि राइस मिल के व्यापारी हैं उनके साथ मिलकर बैंक मैनेजर द्वारा किया गया।

Share:

  • 56 हवाई अड्डों में यात्री सुविधा के मामले में जबलपुर का 26वां नंबर

    Sat Dec 31 , 2022
    एयरपोर्ट काउंसिल ने किया था सर्वेक्षण जबलपुर। 56 हवाई अड्डों में यात्री सुविधा के मामले में जबलपुर का 26वां नंबर है। प्रदेश से भोपाल का राजा भोज एयरपोर्ट ने सुविधा बेहतर बनाकर दूसरा नंबर हासिल किया है। पहले स्थान पर राजस्थान का उदयपुर एयरपोर्ट रहा है। उक्त एयरपोर्ट को बुधवार देर रात आए ग्राहक संतुष्टि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved