
नई दिल्ली। अमेरिका (America) के निर्वाचित राष्ट्रपति (President) डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) का दूसरा और अंतिम कार्यकाल 20 जनवरी, 2025 से शुरू होगा। पद संभालने से पहले ट्रंप अहम सरकारी विभागों और संवैधानिक पदों पर पदाधिकारियों को नामित कर रहे हैं। उन्होंने अमेरिका के अटॉर्नी जनरल पद के लिए मैट गेट्ज (matt gaetz) को नामित किया था, लेकिन गेट्ज ने पद संभालने से इनकार कर अपना नाम वापस ले लिया है।
अब फ्लोरिडा के पूर्व अटॉर्नी जनरल पाम बोंडी को नामित करेंगे
समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने कहा कि वे फ्लोरिडा के पूर्व अटॉर्नी जनरल पाम बोंडी को अमेरिकी अटॉर्नी जनरल के पद के लिए नामित करेंगे।
ट्रंप ने क्या कहा?
गेट्ज नाम वापस लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अटॉर्नी जनरल पद के लिए मैट गेट्ज को चुनने का उनका फैसला बिल्कुल सही था, लेकिन वे ध्यान भटकाने का कारण बनना नहीं चाहते थे। इसी दलील के साथ उन्होंने नाम वापस लेने का फैसला लिया है। ट्रंप ने गेट्ज की सराहना भी की।
‘गेट्ज का भविष्य शानदार है’
ट्रंप ने कहा, ‘मैं अटॉर्नी जनरल बनने की प्रक्रिया में स्वीकृति देने के लिए मैट गेट्ज के हालिया प्रयासों की बहुत सराहना करता हूं।’ उन्होंने गेट्ज की सराहना करते हुए कहा कि उनका काम बहुत शानदार रहा है। हालांकि, वे प्रशासन के लिए ध्यान भटकाने का कारण नहीं बनना चाहते थे। उनके इस रवैये के कारण वे उनका बहुत सम्मान करते हैं। ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने लिखा, ‘मैट का भविष्य शानदार है। मैं उन महान चीजों को देखने के लिए उत्सुक हूं जो वे करेंगे।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved