
मऊ: मऊ (Mau) की सदर सीट पर उपचुनाव (By-Election) की चर्चाओं का दौर मऊ से लखनऊ तक काफी तेज हो गया. लेकिन इसी बीच सुभासपा के अरविंद राजभर ने ऐसा बयान दे दिया है जो भाजपा और सुभासपा के विवाद की वजह भी बन सकती है. गौरतलब है कि यह सीट अब्बास अंसारी की सदस्यता रद्द होने से खाली हो गई है, जिसके बाद उपचुनाव की चर्चा तेज हो गई है. इसी बीच सुभासपा मऊ सदर पर दावा ठोक रही है. बता दें कि अब्बास अंसारी सुभासपा कोटे से विधायक थे.
गौरतलब है कि सुभासपा के अरविंद राजभर (Arvind Rajbhar) ने अब बीजेपी (BJP) को खुली चुनौती भी दे दी है. अरविंद राजभर ने कहा कि ‘मऊ सदर विधानसभा सीट पहले भी सुभासपा की थी और आगे भी रहेगी यह मैं आज साफ कह दे रहा हूं’. मऊ सीट को अपने पाले में करने के लिए सुभासपा ने पैंतरा भी आजमाना भी शुरू कर दिया है. दअरसल, मऊ सदर मुस्लिम बहुल सीट है और भाजपा अबतक इस सीट पर जीत नहीं पाई है.

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved