img-fluid

मप्र में कोरोनावायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 1147 नए मामले सामने आए

August 22, 2020

भोपाल। मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोनावायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 1147 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 50640 हो गई है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 14 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 1185 हो गई है। जानकारी के अनुसार प्रदेश में कुल 50,640 संक्रमित लोगों में से अब तक 38,527 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 10,928 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को 987 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।वर्तमान में राज्य में कुल 3,992 निषिद्ध क्षेत्र हैं।

मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव भी शुक्रवार को कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है। मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण से इंदौर में चार और भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, बड़वानी, नीमच, सागर, शिवपुरी, झाबुआ, सतना एवं छिंदवाड़ा में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।  राज्य में अब तक कोरोनावायरस से सबसे अधिक 353 मौत इंदौर में हुई हैं।

भोपाल में 255, उज्जैन में 76, सागर में 44, जबलपुर में 59, ग्वालियर में 28, बुरहानपुर में 25, खंडवा में 21 और खरगोन में 24 लोगों की मौत हुई है। बाकी मौत अन्य जिलों में हुई हैं।अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 227 नए मामले इंदौर जिले में आए हैं, जबकि भोपाल में 140, ग्वालियर में 121 एवं जबलपुर में 117 नए मामले आए।

Share:

  • वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के राजस्थान में 1335 नए मामले सामने आए

    Sat Aug 22 , 2020
    जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के 1335 नए मामले सामने आए हैैं, जिससे संक्रमितों की संख्या 68 हजार के करीब पहुंच गई, वहीं 12 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा भी बढ़कर 933 पहुंच गया। चिकित्सा निदेशालय की ओर से रात्रि जारी रिपोर्ट में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 68 हजार 954 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved