img-fluid

गर्मी का नहीं, बारिश का रिकार्ड तोड़ेगा मई

May 20, 2023

1 मई से अब तक 24.3 मिलीमीटर बारिश… 9 सालों से ज्यादा

इंदौर। तीखी गर्मी के लिए पहचाना जाने वाला मई का महीना इस बार पिछले सालों की तुलना में गर्मी के मामले में कमजोर साबित हुआ है। इसके कारण इस बार मई में गर्मी का कोई रिकार्ड टूटता नजर नहीं आ रहा है, लेकिन इस बार मई का महीना बारिश के रिकार्ड जरूर तोड़ सकता है। 1 मई से अब तक शहर में करीब 1 इंच बारिश हो चुकी है, जो पिछले 10 सालों में से 9 सालों की तुलना में सबसे ज्यादा है। मौसम विभाग ने आज और कल भी बारिश की संभावना जताई है, जिसे देखते हुए माना जा रहा है कि इस साल मई पिछले 10 सालों में सबसे ज्यादा बारिश वाला महीना बन जाएगा।


कल शाम 6.15 से 7.30 बजे के बीच शहर में तेज हवाओं के साथ तेज बारिश देखने को मिली। सवा घंटे के दौरान ही शहर में पौन इंच बारिश रिकार्ड की गई। इसके साथ ही इस साल मई में कुल बारिश का आंकड़ा 24.3 मिलीमीटर, यानी करीब 1 इंच तक पहुंच गया है, जो पिछले 10 सालों में 2021 को छोडक़र सबसे ज्यादा है। 2021 में मई माह में 29.8 मिमी बारिश हुई थी। मौसम वैज्ञानिकों ने आज से अगले तीन दिनों के साथ ही अगले शुक्रवार से लेकर माह अंत तक रोजाना बारिश की संभावना जताई है, जिससे इस साल मई में पिछले 10 सालों के सारे रिकार्ड आसानी से टूटते नजर आ रहे हैं। वैसे मई माह में सर्वाधिक बारिश का रिकार्ड 137 साल पहले 1886 में बना था। तब इंदौर में मई माह में सवा चार इंच बारिश रिकार्ड की गई थी। इसी साल एक ही दिन में सर्वाधिक बारिश का रिकार्ड 29 मई को बना था, जब 24 घंटे में करीब चार इंच बारिश हुई थी।

Share:

  • MP :  हनीट्रैप का जिन्न फिर जागा, सारी सीडी असली

    Sat May 20 , 2023
    बंद चैंबर में देखी जाएंगी सीडी,  जज और वकील ही रहेंगे मौजूद भोपाल। मध्यप्रदेश के बहुचर्चित हनीट्रैप (Famous Honeytrap of Madhya Pradesh) मामले का जिन्न एक बार फिर जाग गया है। इस प्रकरण से जुड़ी सभी सीडी (CD) को आई सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (Central Forensic Science Laboratory) की रिपोर्ट में ओरिजनल बताते हुए तीन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved