img-fluid

UP Election: मायावती का वादा, बसपा की सरकार आने पर भूमिहीनों को सरकार देगी खेती की जमीन

February 22, 2022


बहराइच। यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) के पांचवे चरण में आगामी 27 फरवरी को बहराइच जिले में चुनाव होना है। सभी राजनैतिक पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशी के लिए मैदान में उतरती नज़र आ रही हैं। जिले के पयागपुर विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने चुनावी जनसभा की। इसमें उन्‍होंने समाजवादी पार्टी और बीजेपी व कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।

रैली में शामिल लोगों से उन्होंने 2022 में बीएसपी की सरकार बनने पर भूमिहीनों को खेती योग्य सरकारी जमीन देने का वादा किया है। पयागपुर के इंद्रापुर में मंगलवार की दोपहर रैली को बीएसपी सुप्रीमो मायावती का हेलीकॉप्टर 12 बजकर 5 मिनट पर लैंड हुआ। उनके मंच पर पहुंचते ही बसपाइयों ने तस्वीर देकर सम्मानित किया।

जनता के अभिवादन के बाद मायावती ने जनसभा को संबोध‍ित करते हुए कहा क‍ि विरोधी पार्टियों ने ही कभी हमारे महापुरुषों का सम्मान नहीं किया। विपक्षी पार्टियों ने हमारे समाज के लोगों के लिए कार्य नहीं किया है। वहीं सपा पर उन्होंने जमकर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सपा के शासनकाल में दंगाइयों और गुंडों-माफियाओं का बोलबाला रहता है। सपा हमेशा जाति व समुदाय विशेष के लिए काम करती है। सपा ने हमारे महापुरुषों के नाम पर बनी शैक्षिक संस्थाओं के नाम बदल दिए। इस पर बीजेपी ने भी न्याय नहीं दिया।


दलितों, आदिवासियों व पिछड़ों के साथ सामान्य वर्ग को भी साधती दिखीं मायावती
रैली को संबोध‍ित करते हुए बीएसपी प्रमुख मायावती ने बीजेपी सरकार पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों व मुस्लिमों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल सका है। बीजेपी जातिवादी और आरएसएस के इशारे पर चलने वाली पार्टी है।

आरक्षण का लाभ भी इस सरकार में नही मिला। वहीं सामान्य वर्ग को भी उन्होंने उपेक्षित बताया। उन्होंने कहा कि प्रबुद्ध वर्ग में विशेष कर ब्राह्मणों का नुकसान हुआ है। उन्होंने लोगों से बीएसपी को सरकार में लाने की अपील की है। उन्होंने सरकार आने पर बेरोजगारों को रोजगार व भूमिहीनों को खेती योग्य सरकारी जमीन मुहैया कराने का वादा किया है।

Share:

  • मध्यप्रदेश से हटा नाइट कर्फ्यू - मुख्यमंत्री के निर्देश

    Tue Feb 22 , 2022
    – सीएम ने कहा, आगामी त्यौहारों में ना हो लापरवाही भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में आते ही आज मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh)  के मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में प्रदेश से रात्रिकालीन कर्फ्यू हटाने के निर्देश जारी कर दिए। लगभग 2 महीने बाद रात्रिकालीन कर्फ्यू (Night Curfew) हटा दिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved