
जबलपुर। भाजपा महापौर प्रत्याशी डॉ जितेन्द्र जामदार ने आज जन्मदिवस के अवसर पर दिव्यांगों के कल्याण के लिए कार्यरत विभिन्न संस्थाओं से मुलाकात कर चर्चा की गई। समन्वय सेवा केंद्र छोटी लाइन फाटक गोरखपुर में डॉ. जामदार का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने पौधारोपण भी किया। जनसंपर्क के दौरान डॉ. जामदार ने कहा कि आने वाले पांच सालों में जबलपुर का स्मार्ट स्वरूप आपके सामने होगा और जो विकास कार्य प्रगतिशील है उन्हें समय सीमा पर पूरा करते हुए नए विकास कार्यो के साथ हम नया जबलपुर देखेंगे। डॉ जामदार ने कहा चुनाव लोकतंत्र का महत्वपूर्ण आयाम है जो हमे जनप्रतिनिधि चुनने का अधिकार प्रदान करता है और इस समय देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी के नेतृत्व वाली संवेदनशील सरकारे कार्य कर रही जिनका प्रथम उद्देश्य आमजनता को मूलभूत सुविधा प्रदान करने के साथ ही क्षेत्र के समग्र विकास और हर वर्ग के उत्थान की दिशा में कार्य कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved