img-fluid

नगर निगम वर्कशॉप का महापौर ने किया औचक निरीक्षण, 48 घंटे में सभी डंपर–ट्रैक्टर पर नंबर प्लेट लगाने के निर्देश

November 17, 2025

इंदौर। महापौर (Mayor) पुष्यमित्र भार्गव (Pushyamitra Bhargava) ने सोमवार को नगर पालिक निगम (Municipal Corporation) की वर्कशॉप (workshop) का औचक निरीक्षण करते हुए वाहनों की स्थिति, मेंटेनेंस और नंबर प्लेट व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ला तथा वर्कशॉप प्रभारी मनीष पांडे भी मौजूद रहे।

महापौर ने पाया कि नगर निगम की कई गाड़ियां बिना नंबर प्लेट के सड़क पर संचालित हो रही हैं। इस पर गंभीर नाराज़गी व्यक्त करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि डंपर और ट्रैक्टर सहित सभी वाहनों पर 48 घंटे में नंबर प्लेट लगाई जाए तथा शेष गाड़ियों पर अधिकतम सात दिन में नंबर प्लेट लगकर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।


महापौर ने अधिकारियों से दो सप्ताह का वाहनों के खराब होने का पूरा रजिस्टर भी तलब किया। उन्होंने कहा कि गाड़ियों की खराब स्थिति और मेंटेनेंस में लापरवाही किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। वर्कशॉप प्रभारी को निर्देश दिए गए कि सभी वाहन समय पर सर्विस हों और कचरा गाड़ियां लास्ट राउंड के बाद अनिवार्य रूप से धोई जाएं, ताकि शहर की सड़कों पर गंदी गाड़ियां न दिखें।

निरीक्षण के दौरान वर्कशॉप प्रभारी मनीष पांडे ने महापौर को जानकारी दी कि मृत पशुओं के लिए विशेष शव वाहन का निर्माण कार्य जारी है। इसके अलावा वर्कशॉप परिसर में ही 27 किलोवाट क्षमता का स्वयं का ई-वी चार्जिंग स्टेशन तैयार किया गया है, जिससे सर्विस हेतु आने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों को मौके पर ही चार्ज किया जा सकेगा।

महापौर ने निर्देश दिए कि सभी कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण किए जाएं और वर्कशॉप की कार्यप्रणाली को और प्रभावी बनाया जाए, जिससे नगर निगम के वाहन सुचारु रूप से संचालित हो सकें।

Share:

  • रात के तापमान में थोड़ी बढ़त, ठंड में कोई कमी नहीं

    Mon Nov 17 , 2025
    रात के बाद दिन का तापमान भी गिरा, पहली बार दिन का पारा 26 डिग्री के नीचे, दिन का तापमान सामान्य से 5 डिग्री और रात का 7 डिग्री कम इंदौर। शहर में हर दिन ठंड का असर बढ़ता जा रहा है। परसों रात नवंबर के इतिहास की दूसरी सबसे ठंडी रात के बाद कल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved