
इंदौर। नगर निगम द्वारा हर जोनल कार्यालय पर गठित की गई जोन कमेटी में दो सदस्यों का मनोनयन किया जाएगा। इसके लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव के द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। उन्होंने शहर के सभी विधायकों से उनकी ओर से नाम मांगे हैं। राज्य सरकार और भाजपा की ओर से रिक्त पदों पर नियुक्ति करने की प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है। भोपाल से जो नियुक्ति की जाना है, उसके लिए तो भोपाल स्तर पर ही विचार विमर्श हो रहा है। जिन मामलों में फैसला स्थानीय स्तर पर होना है, उन मामलों को लेकर भी अब हलचल शुरू हो गई है।
नगर निगम द्वारा शहरी क्षेत्र में कुल 22 जोनल कार्यालय बनाए गए हैं। इन सभी जोनल कार्यालय पर जोन अध्यक्ष के निर्वाचन के साथ जोनल कमेटी का गठन भी हो चुका है। मध्य प्रदेश नगर पालिका निगम अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार जोनल कार्यालय के क्षेत्र में आने वाले पार्षदों में से एक पार्षद को जोनल कमेटी का अध्यक्ष निर्वाचित किया जाता है और जोनल अधिकारी उस कमेटी का सचिव होता है। जोनल कार्यालय के क्षेत्र में आने वाले सभी वार्डों के पार्षद इस कमेटी के सदस्य होते हैं। इसके साथ ही महापौर को यह अधिकार दिया गया है कि वह हर जोनल कमेटी में दो सदस्यों की नियुक्ति कर सकता है।
अब महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा इस अधिकार का उपयोग करने की दिशा में कार्य शुरू कर दिया गया है। पिछले दिनों सभी विधायकों से महापौर के द्वारा इस कमेटी में मनोनयन के लिए उनकी अनुशंसा मांगी गई है। इस बारे में पूछे जाने पर महापौर भार्गव ने बताया कि जल्द ही हम हर जोनल कमेटी में दो सदस्यों को मनोनीत करने की प्रक्रिया को शुरू कर देंगे। शहर के 22 जोनल कार्यालय में कुल 44 लोगों को मनोनीत किया जाएगा। हमने लक्ष्य रखा है कि 15 सितंबर तक मनोनीत करने के कार्य को अंजाम दे दिया जाए।
विधायक के समानांतर बनेगी महापौर की टीम
मध्यप्रदेश नगर पालिका निगम अधिनियम के इस प्रावधान का उपयोग करते हुए महापौर द्वारा हर विधानसभा क्षेत्र में अपनी टीम बनाने का कार्य भी किया जा सकेगा। पहले से ही महापौर द्वारा हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक व्यक्ति को महापौर प्रतिनिधि नियुक्त किया जा चुका है। अब जोनल कार्यालय समिति में मनोनीत किए जाने के बाद हर विधानसभा क्षेत्र के हर जोनल कार्यालय में महापौर की खुद की भी टीम तैयार हो जाएगी। इससे बाकी विधानसभा क्षेत्र में तो कोई समस्या नहीं है, लेकिन सबसे बड़ी समस्या केवल विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 में आएगी। इस क्षेत्र में क्षेत्रीय विधायक मालिनी गौड और महापौर के बीच में जमकर अदावत चल रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved