
नई दिल्ली: आगामी श्रावण मास (Shravan Month) के दौरान दिल्ली (Delhi) में कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) मार्ग पर मांस की दुकानें (Meat Shops) बंद रहेंगी. यह घोषणा दिल्ली के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने बुधवार को की. उन्होंने कहा कि यह निर्णय श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. मिश्रा ने बताया कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर चल रही अधिकांश मांस की दुकानें अवैध रूप से संचालित हो रही हैं और इस महीने के धार्मिक आयोजन के दौरान उन्हें पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा.
कपिल मिश्रा ने शहर के विभिन्न हिस्सों में कांवड़ यात्रा मार्ग की तैयारियों की समीक्षा की और इस दौरान भाजपा के कई विधायक भी उनके साथ मौजूद थे. पीटीआई के अनुसार, निरीक्षण के दौरान मंत्री ने साफ कहा, “दिल्ली सरकार और नगर निगम का स्पष्ट निर्णय है कि कांवड़ मार्ग पर मीट की दुकानें बंद रहेंगी. चूंकि अधिकतर दुकानें अवैध हैं, इसलिए उन्हें बंद किया जाएगा और इस पर कोई रियायत नहीं दी जाएगी.” उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अवांछित घटना न हो.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved