img-fluid

मेदांता अस्पताल की नर्स की मौत संदिग्ध हालात में मौत, हत्या की आशंका

July 26, 2022

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (girl dies under suspicious circumstances) का मामला सामने आया है। शहर के मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) में काम करने वाली नर्स का शव गोमती नगर के भागीरथी अपार्टमेंट (Bhagirathi Apartment) की पार्किंग में बरामद हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



बताया जा रहा है कि आलमबाग के भरतपुरी निवासी राशि कुमारी (22) की संदिग्ध हालात में सोमवार को मौत हो गई। उसका शव देर शाम सुशांत गोल्फ सिटी के अवध विहार स्थित भागीरथी एन्क्लेव के बेसमेंट में खून से लथपथ मिला। इसकी सूचना अपार्टमेंट के सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी। परिवारीजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।

इस पूरे मामले में एडीसीपी दक्षिण राजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक, आलमबाग क्षेत्र के भरतपुरी में राजेश मिश्रा परिवार सहित रहते हैं। राजेश की इलाके में चाय की दुकान है। उनकी बेटी राशि कुमारी मेदांता अस्पताल में नर्स थी। राजेश मिश्रा के अनुसार, उनकी बेटी ने एरा मेडिकल कॉलेज से नर्सिंग की पढ़ाई पूरी कर 21 जुलाई को ही मेदांता अस्पताल में नर्स की नौकरी ज्वॉइन की थी। गोमतीनगर विस्तार स्थित अस्पताल के हॉस्टल में रहती थी। सोमवार को उसका शव सुशांत गोल्फ सिटी के भागीरथी एन्क्लेव अपार्टमेंट के बेसमेंट में मिला। राशि का पैर टूटा था और सिर के पिछले हिस्से में चोट है। सुरक्षाकर्मी के मुताबिक, उसकी मौत गिरने से हुई है। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने पड़ताल की। ।

Share:

  • रुपया 12 पैसे मजबूत, एक हफ्ते के शीर्ष पर, कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आने से मिला समर्थन

    Tue Jul 26 , 2022
    नई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को 12 पैसे मजबूत होकर 79.78 पर बंद हुआ। यह 14 जुलाई के बाद रुपये का एक सप्ताह का उच्च स्तर है। अन्य विदेशी मुद्राओं में तेजी और कच्चे तेल में नरमी से घरेलू मुद्रा को समर्थन मिला। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 79.86 पर खुला। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved