
भोपाल। मंत्री विश्वास सारंग (Minister Vishwas Sarang) ने ट्वीट (tweet) कर जानकारी देते हुए कहा कि उनकी रिपोर्ट पाजेटिव (report positive) आई है। पिछले दो दिनो से मुझसे सम्पर्क में आने वाले लोग अपना टेस्ट करवा लें। इसके पहले एक बार और मंत्री विश्वास सारंग (Minister Vishwas Sarang) कोरोना पॉजिटिव (corona positive) हो चुके है । सारंग आज इंदौर दौरे पर आने वाले थे जिसके चलते एम वॉय सहित मेडिकल कॉलेज से सम्बंधित चाचा नेहरू चिकत्सालय व अन्य अस्पतालों को पुतवा धुलवा कर चकाचक किया जा रहा था। सारी तैयारिया रखी रह गयी।
बता दे कि इसके अलावा शिवराज सरकार के जलसंसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट भी कोरोना की चपेट में आ गए है। यह जानकारी भी खुद मंत्री सिलावट ने ट्वीट कर के दी है, साथ ही कृषि मंत्री कमल पटेल भी कोरोना की चपेट में आ चुके है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved