img-fluid

ईलाज के साथ दवाईयां भी हुई महंगी

August 28, 2022

  • अब 45 दवाएं 10 प्रतिशत तक फिर महंगी

भोपाल। एसिडिटी, डायबिटीज, हाइपर टेंशन, बुखार, आंख की समस्या और फंगल इन्फेक्शन सहित अन्य बीमारियों की 45 तरह की दवाओं के दाम सरकार ने तय कर दिए हैं। नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी के ताजा नोटिफिकेशन के मुताबिक कीमतें 8 से 10 फीसदी तक बढ़ जाएंगी। नई दवाओं का अगला लॉट नई कीमतों के आधार पर बेचा जाएगा। सितंबर अंत से ये दवाएं 10 फीसदी तक महंगी मिलेंगी। स्माल स्केल ड्रग मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन के अध्यक्ष हिमांशु शाह ने बताया कि 24 अगस्त को जारी नोटिफिकेशन की सूची में एंटीबायोटिक, दर्द निवारक क्रीम, मोतियाबिंद, एंटी फंगल क्रीम और लंग्स इन्फेक्शन की क्रीम भी शामिल है। अधिकांश दवाएं बीपी, गैस और शुगर की हैं। इन दवाओं का सेवन शहर में हर माह 4-5 लाख से ज्यादा मरीज करते हैं। हर वर्ष इनका करीब 20 करोड़ का कारोबार है।


1 माह बाद नए दाम लागू होंगे
मालूम हो, जून में प्राइसिंग अथॉरिटी ने 84 तरह की दवाओं के दाम तय किए थे। तब दाम 50 फीसदी तक घटे थे। इनमें बीपी, डायबिटीज की दवाएं भी थीं। लघु उद्योग भारती के अमित चावला के मुताबिक इससे दवाओं के उत्पादन पर तो खास असर नहीं होगा, लेकिन करीब एक महीने बाद से जनता की जेब पर असर पड़ेगा।

नियमित मरीजों को नुकसान होगा
बीपी, डायबिटीज वाले मरीजों की दवाएं लंबे समय तक चलती हैं। कई ऐसे मरीज भी हैं, जिन्हें ये दवाएं 15-20 साल से लगातार चल रही है। ऐसे मरीजों की जेब पर बोझ ज्यादा पड़ेगा। यदि किसी मरीज की दवा अब तक 1500 रुपए की आती थी, तो वह 1650 से ज्यादा में आएंगी।

Share:

  • ननि टीम पर हमला करने वाले का घर तोड़ा

    Sun Aug 28 , 2022
    आरोपी पर दर्ज हैं टीटी नगर और श्यामला हिल्स थाने में एक दर्जन आपराधिक केस दर्ज भोपाल। राजधानी के न्यू मार्केट में अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम पर हमला करने वाले अल्ताफ पिता बन्ने खां के मकान पर शनिवार को जेसीबी चली। उल्लेखनीय है कि 20 अगस्त को न्यू मार्केट में नगर निगम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved