img-fluid

गोरखपुर में सुर्खियों में आया मेरठ का नीला ड्रम कांड, यूनिवर्सिटी एग्जाम में पूछा मर्डर पर सवाल

May 27, 2025

गोरखपुर । यूपी (UP) के मेरठ (Meerut) में इस साल तीन मार्च को 28 साल की मुस्कान रस्तोगी (Muskaan Rastogi) ने अपने बॉय फ़्रैंड साहिल शुक्ला (sahil shukla) के साथ मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत (Saurabh Rajput) की निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को जिस ढंग से काटकर नीले रंग के एक ड्रम में सीमेंट से पैक कर मुस्कान-साहिल उत्तराखंड की सैर पर निकल गए थे उससे देश भर में लोग हैरान रह गए थे। तब से मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड, मुस्कान, साहिल और नीले ड्रम की चर्चा थम नहीं रही है। लोगों के जेहन पर इस हत्याकांड ने गहरा असर डाला है और इसी वजह से इसके बाद हुई इस तरह की तमाम घटनाओं की तुलना इस कांड से की जाने लगी है। अब यह कांड गोरखपुर में भी सुर्खियों में आ गया है। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयू) में एलएलबी छठवें सेमेस्टर की परीक्षा में इस कांड पर सवाल पूछा गया है। वह प्रश्न पत्र अब वायरल हो रहा है। प्रश्न पत्र में मुस्कान का नाम सीधा-सीधा नहीं दिया गया है लेकिन इसे पढ़कर कोई भी समझ सकता है।


डीडीयू में सम सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही हैं। एलएलबी के छठवें सेमेस्टर के विषय ‘क्रिमिनोलॉजी’ (एलएलबी- 312) की परीक्षा 24 मई को आयोजित थी। प्रश्न पत्र में ‘खंड ब’ में दो सवाल थे। इनमें से कोई एक सवाल करना था।

बताते हैं कि कई विद्यार्थियों ने इस प्रश्न को हल किया है। परीक्षा हॉल से निकलने के बाद से ही एलएलबी अंतिम वर्ष के छात्र इसे लेकर चर्चाएं करने लगे। लोगों को उत्सुकता हुई तो वह प्रश्न पत्र भी मांगने लगे। इसके बाद से ही यह प्रश्न पत्र सोशल मीडिया में वायरल होने लगा है।

क्या है सवाल?
‘ए’ की पत्नी ‘बी’, ‘सी’ से प्रेम करती थी। ‘बी’ और ‘सी’ ने मिलकर योजना बनाई कि अगर हम ‘ए’ की हत्या कर दें तो हमारे रास्ते का कांटा निकल जाएगा और हम एक-दूसरे के हो जाएंगे। ‘बी’ और ‘सी’ दोनों ने मिलकर ‘ए’ की चाकू से गोद-गोद कर हत्या कर दी और ‘ए’ के शरीर को काट-काट कर एक नीले रंग के ड्रम में भर दिया और घर में ही छुपा कर दोनों अन्य शहर में घूमने चले गए। क्या इस मामले में ‘बी’ और ‘सी’ को मृत्युदण्ड दिया जा सकता है? न्यायिक निर्णयों की सहायता से अपना उत्तर दीजिए।

Share:

  • माताओं-बहनों के सिंदूर के साथ छेड़छाड़ नहीं, वरना भुगतने होंगे नजीते: गृह मंत्री अमित शाह

    Tue May 27 , 2025
    नई दिल्‍ली । महाराष्ट्र(Maharashtra) के नांदेड़(Nanded, ) में आयोजित विशाल जनसभा(huge public meeting) को गृह मंत्री अमित शाह(Home Minister Amit Shah) ने सोमवार को संबोधित(addressed) किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज का भारत गोली का जवाब गोले से देता है। शाह ने कहा, ‘पाकिस्तान भूल गया कि 10-15 साल पहले यहां कांग्रेस की सरकार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved