
नई दिल्ली। केंद्र सरकार (Central Govt.) 14 फरवरी को चंडीगढ़ में पंजाब के प्रदर्शनकारी किसानों (Protesting farmers in Punjab) के साथ बैठक करेगी, जिसमें उनकी मांगों पर चर्चा की जाएगी। केंद्र सरकार के सीनियर अधिकारी ने यह जानकारी दी। प्रदर्शनकारी किसान फसलों के लिए एमएसपी (MSP) पर कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं। प्रस्तावित बैठक की घोषणा के बाद किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjit Singh Dallewal) चिकित्सा सहायता लेने पर सहमत हो गए। डल्लेवाल का आमरण अनशन शनिवार को 54वें दिन में प्रवेश कर गया। किसान नेता सुखजीत सिंह हरदोझंडे ने कहा कि फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानूनी गारंटी दिए जाने तक डल्लेवाल अपना अनशन समाप्त नहीं करेंगे।
इससे पहले, संयुक्त सचिव प्रिय रंजन के नेतृत्व में केंद्रीय कृषि मंत्रालय के अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की। उन्होंने संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की। बैठक की घोषणा के बाद किसान नेताओं ने डल्लेवाल से चिकित्सा सहायता लेने की अपील की ताकि वह प्रस्तावित विचार-विमर्श में भाग ले सकें।
चंडीगढ़ में 14 फरवरी को होगी बैठक
खनौरी में धरना स्थल पर पत्रकारों से बातचीत में रंजन ने कहा, ‘डल्लेवाल की बिगड़ती सेहत को ध्यान में रखते हुए केंद्र की ओर से एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भेजा गया था। हमने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और (प्रदर्शनकारी किसान संगठनों के) प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।’ उन्होंने कहा कि बैठक 14 फरवरी को चंडीगढ़ में होगी। उन्होंने कहा कि हम डल्लेवाल से आग्रह करते हैं कि वे अपना अनशन तोड़ दें, चिकित्सा सहायता लें ताकि वे बैठक में भाग ले सकें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved