img-fluid

Meghalaya: CM ने केंद्र से मांगी केंद्रीय बलों की पांच कंपनियां, बढ़ाया कर्फ्यू

August 17, 2021

शिलांग। मेघालय (Meghalaya) के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा (Chief Minister Conrad K. sangma) ने गृह विभाग से मेघालय (Meghalaya) में स्थिति को सामान्य बनाने के लिए केंद्र सरकार से केंद्रीय बलों की पांच कंपनियां भेजने की मांग की है। राजधानी शिलांग में कानून व्यवस्था की स्थिति तेजी से खराब हो रही है। हालात को देखते हुए कर्फ्यू की समय सीमा बढ़ा दी गई है। पूर्वी खासी हिल्स जिला मुख्यालय शिलांग और आसपास के इलाकों में रविवार की रात आठ बजे से कर्फ्यू लगा दिया गया। इस बीच, कल रात करीब साढ़े दस बजे कुछ शरारती तत्वों ने शिलांग-चेरापुंजी रोड के तीन माइल इलाके में राज्य के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा के निजी आवास पर पेट्रोल बम फेंका गया था। इससे मुख्यमंत्री की एक निजी कार क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इसके अलावा मुख्यमंत्री भी उस समय अपने ही घर में नहीं थे।

इस घटना के कुछ ही देर बाद शरारती तत्वों के एक अन्य समूह ने कर्फ्यू ग्रस्त राजधानी शिलांग के मौलाई इलाके में सीआरपीएफ गश्ती दल के वाहन पर हमला किया। कुछ हमलावरों ने सीआरपीएफ जवानों के वाहनों पर पथराव भी किया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सीआरपीएफ के जवान वाहन से उतरकर लाठीचार्ज किया। सीआरपीएफ की कार्रवाई के बाद उपद्रवी गिरोह फरार हो गये।

राज्य पुलिस मुख्यालय के अनुसार पुलिस और सीआरपीएफ को बीती रात मौलाई के अन्य एक इलाके में उत्पात मचा रहे उपद्रवियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज और फिर हवाई फायरिंग करनी पड़ी। उपद्रवी तत्व इलाके में तोड़फोड़ करने में जुटे हुए थे।

उल्लेखनीय है कि गत 10 अगस्त को शिलांग में एक आईईडी विस्फोट हुआ था, जिसमें दो महिलाएं घायल हुई थीं। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में दोनों आईईडी विस्फोट के पीछे एचएनएलसी के पूर्व महासचिव का हाथ है। जिसके बाद पुलिस की एक टीम शुक्रवार की देर रात को शिलांग स्थित विद्रोही नेता के घर पहुंचकर पकड़ना चाहा।

पुलिस के अनुसार पुलिस की टीम को देख चेरिस्टफील्ड ने धारदार चाकू से हमला कर दिया। आत्मरक्षा में पुलिस ने गोली चलाई जिसके चलते चेरिस्टफील्ड की मौके पर ही मौत हो गयी। जिसके बाद से ही राज्य में हिंसा उत्पन्न हो गयी। हालात रविवार को बेहद गंभीर हो गये। पुलिस के दो वाहनों को उपद्रवियों ने आग ही नहीं लगाया, बल्कि पुलिस की एक जिप्सी में सवार पुलिस कर्मियों के हथियार छिनकर काफी उत्पात मचाया था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • मंगलवार का राशिफल

    Tue Aug 17 , 2021
      मंगलवार का राशिफल युगाब्ध-5123, विक्रम संवत 2078, राष्ट्रीय शक संवत-1943 सूर्योदय 05.50, सूर्यास्त 06.40, ऋतु – वर्षा श्रावण शुक्ल पक्ष दशमी, मंगलवार, 17 अगस्त 2021 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved