img-fluid

मेघदूत उपवन का विस्तार होगा, निगम ने प्राधिकरण से मांगी मंगल मैरीलैंड की जमीन

May 03, 2025

  • मेघदूत में संचालित हो रही नर्सरी भी आने वाले महीनों में ट्रीटमेंट प्लांट शिफ्ट करेंगे

इंदौर। नगर निगम ने कुछ दिनों पहले मेघदूत उपवन के अलग-अलग हिस्सों को संवारने का काम किया था। अब तक डेढ़ करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च की जा चुकी है। अब निगम ने वहां कुछ और कार्य कराने के साथ-साथ मेघदूत का विस्तार करने हेतु आईडीए से बंद पड़े मंगल मैरीलैंड की जमीन मांगी है। शहर के खस्ताहाल उद्यानों की दशा सुधारने के लिए नगर निगम कई स्थानों पर बड़े पैमाने पर कार्य करा रहा है और वार्डों के भी उद्यानों को संवारा जा रहा है। पिछले कुछ महीनों से निगम द्वारा बदहाल हो रहे मेघदूत उपवन को संवारने का काम शुरू किया गया था और काफी हिस्सों में फुटपाथ से लेकर कई कार्य किए गए।


निगम द्वारा वहां बंद पड़े वर्षों पुराने फव्वारों को फिर से शुरू किया गया हैऔर उनमें ट्रीटेड पानी का इस्तेमाल किया जा रहा है। आज सुबह निगमायुक्त शिवम वर्मा, एमआईसी मेंबर राजेंद्र राठौर ने निगम के कई अधिकारियों के साथ वहां का निरीक्षण किया। इस दौरान व्यवस्थाएं सुधारने को लेकर चर्चा हुई। राठौर के मुताबिक दूसरे चरण में भी मेघदूत को संवारने का काम जल्द शुरू किया जाएगा। वहां संचालित हो रही उद्यान विभाग की नर्सरी को भी कबीटखेड़ी ट्रीटमेंट प्लांट पर शिफ्ट किए जाने की तैयारी है। इसके साथ ही मेघदूत का और विस्तार करने के लिए नगर निगम ने आईडीए से बंद पड़े मंगल मैरीलैंड की जमीन मांगी है, ताकि वहां के कुछ हिस्सों में खेल गतिविधियों के साथ-साथ उद्यान के लिए कई कार्य बड़े पैमाने पर कराए जा सकें। मेघदूत उपवन का सारा काम पूरा होने के बाद उसे पीपीपी मॉडल पर भी दिए जाने की तैयारी है। हर सोमवार को मेघदूत उपवन बंद रहता था, जिसे अब 30 दिनों चालू करने के निर्देश दिए गए हैं।

Share:

  • Report: 20 साल में 1.55 लाख करोड़ की संपत्ति अटैच, 100 PMLA अदालतें फिर भी मामलों में हो रही देरी

    Sat May 3 , 2025
    नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशायल की ताजा रिपोर्ट के अनुसार 50,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ती की जब्ती मुकदमेबाजी और स्थगन आदेश के कारण अटकी पड़ी है। इन संपत्तियों को ईडी ने धन शोधन निवारण कानून के तहत अनंतिम रूप से अटैच किया था। जांच एजेंसी को धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत जांच के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved