
भोपाल । पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) की बेटी इल्तिजा मुफ्ती (Iltija Mufti) के हिन्दुत्व को लेकर दिए बयान (Statement) पर बीजेपी नेता उषा ठाकुर (BJP leader Usha Thakur) ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि हर सनातनी घर में बड़ा डंडा, दो तलवारें और एक बंदूक रखनी चाहिए। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा है कि हिन्दुओं को परिवार और मोहल्ले की सुरक्षा करनी चाहिए। दरअसल रविवार को इल्तिजा मुफ्ती ने कहा था कि ‘हिंदुत्व’ एक बीमारी है जिससे हिंदू धर्म बदनाम हो रहा है और अल्पसंख्यकों, विशेषकर मुसलमानों को ‘‘पीट पीट कर मार डालने और उनके उत्पीड़न’ को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने साथ ही कहा था कि भाजपा इसे अपने वोट बैंक को मजबूत करने के लिए इस्तेमाल कर रही है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक उषा ठाकुर ने इस बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि इल्तिजा का दिल दिमाग बीमार है। श्री राम पर दिया गया बयान राष्ट्रद्रोह है। उषा ठाकुर ने कहा, अगर देवी देवता शस्त्र युक्त हैं तो सनातनी समाज को भी शस्त्र युक्त होना ही चाहिए। हर घर में बड़ा डंडा, दो तलवारे, बंदूक होनी चाहिए। मैं खुद मोहल्ले को सुरक्षित रख सकूं यह तैयारी हम सबकी होनी चाहिए। जिन स्थितियों को आप देख रहे हैं, अगर इसके बाद भी आप सजग नहीं होते तो फिर आपसे बड़ा लापरवाह कौन है।
बता दें, इससे पहले भाजपा ने इल्तिजा मुफ्ती के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई थी और ‘अपमानजनक शब्दों’ के लिए माफी की मांग की थी। इल्तिजा ने ‘एक्स’ पर उस घटना का वीडियो पोस्ट किया जिसमें एक मुस्लिम व्यक्ति की कथित तौर पर पिटाई की जा रही है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच पर लिखा, ‘‘यह सब देखकर भगवान राम भी बेबसी और शर्म से सिर झुका लेंगे कि नाबालिग मुस्लिम लड़कों को सिर्फ इसलिए चप्पलों से पीटा जा रहा है क्योंकि उन्होंने ‘राम’ का नाम लेने से इनकार कर दिया। हिंदुत्व एक बीमारी है, जिसने लाखों भारतीयों को प्रभावित किया है और भगवान के नाम को कलंकित किया है।’’ बाद में जम्मू में एक समारोह से इतर पत्रकारों से बातचीत में इल्तिजा ने अपनी टिप्पणी का बचाव किया और भाजपा पर देश में ऐसी स्थिति पैदा करने का आरोप लगाया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved