
नलखेड़ा। मुम्बई में आयोजित होने वाले नवरत्न परिवार के दो दिवसीय स्नेह मिलन समारोह में हिस्सा लेने के लिए नलखेड़ा से भी परिवार के सदस्य पहुँचे। आचार्य विश्वरत्न सागर के सानिध्य में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में गुरुवंदना, ध्वजवंदना के साथ ही दीप प्रज्जवलन किया गया। आचार्य नवरत्न सागरसूरीश्वर की प्रतिमा पर माल्यार्पण हुआ और मांगलिक के साथ समाज निर्माण विषय पर उद्बोधन दिया गया। कार्यक्रम में कल्याण जी आनंद जी पेढ़ी के अध्यक्ष संवेग भाई ने भी अपने विचार प्रकट किए। संगीतकार नरेंद्र वाणीगोता ने अपने सुमधुर भजनों से मन मोह लिया। उक्त जानकारी प्रदेश प्रचार मंत्री राकेश दुग्गड़ और राहुल कांठेड़ अध्यक्ष शाखा नलखेड़ा द्वारा दी गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved