img-fluid

अमित शाह से मिले साबरमती रिपोर्ट की टीम के सदस्‍य, विक्रांत मैसी ने तस्वीरें शेयर करते हुए दिया धन्यवाद

November 23, 2024

नई दिल्‍ली । विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की द साबरमती रिपोर्ट (The Sabarmati Report) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। कई राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। इस फिल्म की तारीफ पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने भी की थी। अब फिल्म की टीम के कुछ सदस्यों ने अमित शाह से मुलाकात की है। इस मुलाकात की तस्वीरें अमित शाह और विक्रांत मैसी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। विक्रांत मैसी ने तस्वीरें शेयर करते हुए अमित शाह का धन्यवाद किया है।

विक्रांत मैसी ने शेयर कीं तस्वीरें
इस मुलाकात की जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें विक्रांत मैसी, एकता कपूर और रिद्धि डोगरा को अमित शाह के साथ देखा जा सकता है। तस्वीरें शेयर करते हुए विक्रांत मैसी ने कैप्शन लिखते हुए गृह मंत्री अमित शाह का उनके करुणा भरे शब्दों के लिए धन्यवाद किया है। विक्रांत ने कहा कि द साबरमती रिपोर्ट के लिए आपकी प्रशंसा हमारी टीम को ऐसी ही अनकही कहानियों पर प्रकाश डालने के लिए प्रेरित करती है।


अमित शाह ने भी शेयर कीं मुलाकात की तस्वीरें
अमित शाह ने भी इस मुलाकात की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- “द साबरमती रिपोर्ट की टीम से मुलाकात करके उनके सच बताने के साहस को बधाई दी। यह फिल्म झूठ और उन भ्रामक तथ्यों को उजागर करती है जिसे राजनीतिक हितों के लिए लंबे समय से दबाया गया।”

सच्ची घटनाओं पर आधारित है फिल्म
द साबरमती रिपोर्ट 15 नवंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म साल 2002 में हुए गोधरा कांड पर आधारित है। इस फिल्म में रिद्धि डोगरा एक जर्नलिस्ट का किरदार निभा रही हैं। फिल्म की कमाई की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर अबतक फिल्म ने 12.18 करोड़ की कमाई की है।

Share:

  • क्रिकेट के इतिहास में नहीं देखी होगी इससे बड़ी नो बॉल, फाफ डुप्लेसी भी हैरान; VIDEO

    Sat Nov 23 , 2024
    नई दिल्‍ली । जब भी क्रिकेट में नो बॉल (no ball in cricket)और मैच फिक्सिंग (match fixing)की बात आती है तो क्रिकेट प्रेमियों (Cricket lovers)के जहन में मोहम्मद आमिर (mohammad amir)का ही नाम सबसे पहले आता है। इंग्लैंड के खिलाफ इस पाकिस्तानी खिलाड़ी जानबूझकर ऐसी हरकत कर क्रिकेट पर धब्बा लगाया था, मगर अब उनसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved