
संत नगर। उपनगर में आए दिन घंटो बिजली बंद होने एवं इस कारण आम जनता को जितनी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है, उसके निराकरण की मांग को लेकर यहां की सामाजिक संस्था सिंधी सेन्ट्रल पंचायत ने विधान सभा प्रोटेम स्पीकर एवं विधायक रामेश्वर शर्मा को ज्ञापन प्रस्तुत किया। बुधवार को दशहरा मैदान पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान पंचायत महासचिव सुरेश जसवानी, सलाहकार चन्द्रप्रकाश ईसरानी एवं प्रवक्ता महेश खटवानी ने सयुंक्त रूप से हस्ताक्षर वाले इस ज्ञापन में रामेश्वर शर्मा को आए दिन बिजली के बार बार गुल होने एवं उस कारण प्रभावित होने वाली पानी की सप्लाई व घरेलू उपकरणों के खराब होने की जानकारी दी साथ ही इस संबंध में मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देने की मांग भी की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved