
जर्मन की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज (Mercedes Benz) ने भारत में अपनी अल्ट्रा-लक्जरी SUV मर्सिडीज-मेबैक GLS 600 4MATIC (Mercedes-Maybach GLS 600 4MATIC) लॉन्च कर दी है । कंपनी ने इसकी कीमत 2.43 करोड़ (एक्स-शोरूम) से शुरू की है. मेबैक जीएलएस 600 4मैटिक कंपनी की अल्ट्रा-शानदार मर्सिडीज-मेबैक रेंज में पहली SUV है. मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने एक बयान में कहा कि ये मर्सिडीज-मेबैक एस-क्लास के बाद भारतीय बाजार में पेश किया जाने वाला एकमात्र दूसरा मेबैक मॉडल है.
मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और CEO मार्टिन श्वेंक ने कहा, “भारत में एक SUV के साथ लक्जरी मोटरिंग की कल्पना मर्सिडीज-मेबैक GLS 600 4मैटिक की शुरुआत के साथ की गई है. ” उन्होंने कहा कि कंपनी अब इन स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स (SUVs) को उन ग्राहकों को सौंपने में प्रसन्न है, जिन्होंने इस बढ़िया मॉडल में असाधारण रूप से काफी ज्यादा दिलचस्पी दिखाई है. श्वेन्क ने यह भी कहा कि मेबैक ब्रांड टॉप क्लास लक्जरी को दर्शाता है.
Mercedes-Maybach GLS 600 4MATIC के फीचर्स
GLS 600 में V8 3982cc इंजन है, जो 9-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ 542 bhp का पावर और 730 Nm का टार्क जेनरेट करता है. दूसरी MayBach की तरह ही इसमें भी क्लासी लुक के लिए क्रोम रेडिएटर ग्रिल और बंपर के लिए एंड टू एंड क्रोम ग्रिल, जैसे प्रीमियम फीचर दिए गए हैं.
ये सुपर प्रीमियम लग्जरी SUV इलेक्ट्रॉनिक पैनोरमिक स्लाइडिंग या टिंटेड सनरूफ के साथ आती है. इसके इंटीरियर को लकड़ी से सजाया गया है, जिससे गाड़ी के सेंटर पैनल और स्टीयरिंग को प्रीमियम टच मिलता है. वेंटिलेटेड मसाजिंग सीट्स के साथ-साथ SUV में MBUX सिस्टम से लैस जबरदस्त इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो आपके सफर को मनोरंजन के साथ आरामदायक भी बनाती है.
कार में 12.3 इंच का बड़ा डिस्प्ले और एम्बिएंट लाइटिंग सिस्टम जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं. मर्सिडीज-बेंज मेबैक GLS 600 SUV 4 और 5 सीटर ऑप्शन में मिलेगी. इस गाड़ी में खास है कि इसमें एक शैंपेन रेफ्रिजरेटर भी दिया गया है. एक सेंट्रल कंसोल में शैंपेन बोटल को रेफ्रिजरेट करने की सुविधा भी दी गई है. साथ ही आप अपने शैंपने ग्लास भी रख सकते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved